ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया) । ऑटो एक्स्पो में आने वाले आगतुकों कोसड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने के प्रयास में SIAM ने परिवहनसमाधानों के मार्केट लीडर रोज़मर्टा के साथ साझेदारी में ग्रेटर नोएडा केमोटर शो- ऑटो एक्स्पो (12 से 18 जनवरी 2023) के दौरान सुरक्षित सफलपैविलियन का आयोजन किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी 2023) के मद्देनज़र यह विशेष आयोजन किया गया।
सुरक्षित सफ़र पैविलियन का उद्घाटन श्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय सड़कपरिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार द्वारा किया गया। 12 जनवरी2023 को हुए उद्घाटन के अवसर पर श्री विनोद अग्रवाल, प्रेज़ीडेन्ट, SIAMतथा ऑटोमोबाइल उद्योग से अन्य गणमान्य दिग्गज भी मौजूद थे। मंत्री जी नेसड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के SIAM के प्रयासों पर रोशनीडाली। मंत्री जी ने पैविलियन आने वाले विशेष सहायता प्राप्त बच्चों के साथमुलाकात कर उनसे बातचीत भी की।’
ओईएम जगत के दिग्गजों जैसे होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर, मारूतिसुजुकी, बजाज ऑटो लिमिटेड, होण्डा कार्स, स्कोडा ऑटो वॉक्सवेगन एवंटाटा मोटर्स ने ऑटो एक्स्पो में हिस्सा लिया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों सेआगंतुक पैविलियन में हिस्सा लेने पहुंचे। इनमें छात्र, वाहन चालक, दिव्यांगजन, ऑटोमोटिव निर्माता, अवयव निर्माता, एमरजेन्सी देखभालप्रदान करने वाले, राज्य संस्थानों के कर्मचारी आदि सभी शामिल थे।पैविलियन आम जनता के लिए आकर्षण केन्द्र बना हुआ है और महत्वपूर्णजानकारी के आदान-प्रदान के लिए प्लेटफॉर्म की भूमिका निभा रहा है।
सड़क सुरक्षा पैविलियन आने वाले आगंतुकों को सिमुलटर्स, प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनों एवं फोटो बूथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा के विभिन्न फायदों के बारेमें जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न हितधारकों जैसे दिल्लीयातायात पुलिस, आईआईटी मद्रास से सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर रोडसेफ्टी इंडियन हैड इंजरी फाउन्डेशन, डॉ श्रॉफ आई सेंटर एवं आयशरफाउन्डेशन, आईवीसी लॉजिस्टिक्स- सीएमवीआर कम्प्लेन्ट लॉजिस्टिक्स नेभी इसमें हिस्सा लिया।
पैनल्स ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया जैसेहेलमेट का महत्व, सीट बेल्ट पहनने का महत्व और अच्छे समारितन कानून- इसके अलावा फर्स्ट रिस्पॉन्डर को भी डिस्प्ले किया गया। पैविलियन मेंअसली-नकली (असली बनें, असली खरीदें) पहले माध्यम से, नकली पार्ट्सके कारोबार को खत्म करने पर ज़ोर दिया गया, जो तकरीबन रु 25000 करोड़ का कारोबार बनाता है।
सुरक्षित सफर पैविलियन के उद्घाटन पर बात करते हुए श्री विनोदअग्रवाल, प्रेज़ीडेन्ट, SIAM ने कहा, ‘SIAM और भारतीय ऑटो उद्योग देशमें सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वाहनों की इंजीनियरिंगपर काफी काम किया गया है और अब भारतीय कारें विश्वस्तरीय मानकों केअनुरूप बन चुकी हैं। वर्तमान में म्ष्े पर ध्यान देने तथा लोगों को शिक्षितबनाने की ज़रूरत है, ताकि सड़क का इस्तेमाल करने वालों के व्यवहार मेंबदलाव लाया जा सके, जो दुर्घटनाओं को कम करने में मुख्य भूमिका निभासकता है। सुरक्षित सफ़र पैविलियन ऐसी ही एक पहल है जो आम जनताको सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए ने देश भर में इस पहल को दोहराने कीयोजना भी बनाई है।’
श्री कर्न नागपाल, प्रेज़ीडेन्ट, रोज़मर्टा, टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड ने कहा,‘‘रोज़मर्टा में हमें गर्व है कि हम भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्गमंत्रालय की सड़क सुरक्षा पहल के अनुरूप पिछले 20 सालों से भारतीयसड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। सड़क सुरक्षा के लिएहमारी प्रतिबद्धता हमारी विभिन्न सेवाओं में स्पष्ट होती है जैसे वाहन कीफिटनैस के सर्टिफिकेशन के लिए ऑटोमोटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) तथासेंसर एवं वीडियो एनालिटिक्स- आधारित ड्राइविंग टेस्ट के लिए ऑटोमेटेडड्राइविंग टेस्ट टै्रक (एडीटीटी)। सड़क सुरक्षा में रोज़मर्टा का योगदान, टेलीमेटिक्स एवं वाहन टै्रकिंग के लिए ई-सिम टेक्नोलॉजी के द्वारा वी2एक्सकम्युनिकेशन्स के ज़रिए सुरक्षित यात्रा एवं परिवहन समाधानों को सुनिश्चितकरता है। परिवहन समाधानों में अग्रणी होने के नाले हम सड़क सुरक्षा कोबढ़ावा देने तथा उत्पादन से लेकर अंत तक वाहन की लाईफसाइकल कोबेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं।’
श्री पीके बैनर्जी, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, SIAM ने कहा, ‘‘सुरक्षित सफ़रकी यह पहल, सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप सड़क सुरक्षा को सुनिश्चितकरती है। SIAM हमेशा से देश में सड़क सुरक्षा की स्थिति में सुधार लाने केलिए अग्रणी रहा है। हमारा मानना है कि सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिएलोगों को जागरुक और शिक्षित बनाना बेहद महत्वपूर्ण है। इसीलिए हमविभिन्न ओईएम के साथ मिलकर स्कूल स्तर से ही बच्चों को शिक्षित करनेका प्रयास करते हैं, ताकि बच्चों में कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा की आदतेंविकसित की जा सकें। आने वाले समय में भी हम स्कूली बच्चों को शिक्षितकरने के लिए देश भर में इस तरह की पहलों का आयोजन करते रहेंगे। इनप्रयासों के ज़रिए SIAM सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप देश में सड़कसुरक्षा में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।’
श्री कार्तिक नागपाल, प्रेज़ीडेन्ट, रोज़मर्टा टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड ने सड़कसुरक्षा में कंपनी के योगदान के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘रोज़मर्टाअनुपालन को सुनिश्चित करते हुए मानकीकृत हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशनप्लेट्स एवं स्मार्ट कार्ड आधारित वीआरसी एवं डीएल के माध्यम से सड़कसुरक्षा में योगदान देता है। साथ ही आधुनिक समाधानों जैसे फास्ट टैग, ऑटोमेटिक चालान एवं टोल आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों केअनुपालन को आसान बनाने में भी योगदान देता है। हमारी सड़क सुरक्षासेवाओं जैसे वाहन के फिटनैस सर्टिफिकेशन के लिए ऑटोमेटेड टेस्टिंगसमाधानों के विस्तार के साथ हम सेंसर एवं वीडियो एनालिटिक्स-आधारितऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के माध्यम से हम वाहन एवं चालक की सुरक्षाको सुनिश्चित करते हैं।’