दिल्ली का सर्वप्रथम धर्मार्थ फिजियोथैरपी एवम् पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ


दिल्ली (अमन इंडिया) । लकवा और पैरालिसिस के मरीज़ों का 24 घंटे भर्ती की सुविधा वाला विश्व स्तरीय न्यूरो-फिजियोथैरपी एवम् पुनर्वास केंद्र की स्थापना विकलांग चेतना फाउंडेशन के  सदस्य घनश्याम गुप्ता ज़ावेरी,संजय बंसल ,  श्याम सुंदर अग्रवाल,  नरेश चंद जैन,  अतुल कुमार गर्ग और डॉ नरेश कुमार के संरक्षण में दिनांक 14 जनवरी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सुखबीर नगर कंझावला रोड संपन्न हुआ।


संस्था के संचालक डॉ नरेश कुमार में बताया की भारत में लकवा और पैरालिसिस के मरीज़  लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसका प्रमुख कारण है, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, मोटापा, व्यायाम की कमी, सड़क दुर्घटना के कारण रीढ़ की हड्डी की चोट के कारण स्पाइनल कॉर्ड इंजरी, जिसके परिणाम स्वरूप मरीज़ लकवा ग्रस्त हो जाता है, ऐसे मरीज़ों के बेहतर उपचार और पुनर्वास हेतु विकसित देशों में 24 घंटे भर्ती की सुविधा वाले फिज़ियोथेरेपी एवम् पुनर्वास केंद्र है, परंतु भारत में ऐसे केंद्र न के बराबर है और यदि प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज़ का इलाज कराया जाये तो काफ़ी महँगा होता है, जो ग़रीब और मध्यम वर्ग के लोगो की पहुँच से बाहर है, और बेहतर ईलाज के अभाव में लकवा के मरीज़ कभी ठीक नहीं हो पाते और पूरा जीवन दूसरों पर आश्रित रहते है, कुछ मरीज़ बेड सोर पीड़ित रहते है, और संक्रमण के कारण अपनी जान गवाँ देते है।

इस सोच को लेकर और लकवा के मरीज़ों के बेहतर उपचार हेतु इंडियन स्ट्रोक एंड पैरालिसिस केयर सेंटर की स्थापना विकलांग चेतना फाउंडेशन के माध्यम से की गई है जहाँ मरीज़ों बेहतर इलाज और न्यूरो- फ़िज़ियोथेरेपी के माध्यम से पुनर्वास किया जाएगा।