आठवीं भव्य श्याम निशान यात्रा सांवरिया सेवा परिवार इंदिरा मार्केट द्वारा आज आयोजित की

नोएडा (अमन इंडिया) ।  आठवीं भव्य श्याम निशान यात्रा सांवरिया सेवा परिवार इंदिरा मार्केट नोएडा द्वारा आज आयोजित की गई l निशान यात्रा  सेक्टर 27 से शुरू होकर सेक्टर 18 होते हुए कैलाश हॉस्पिटल डीएम चौक से गुजरते हुए श्याम प्रेमी नाचते गाते हुए सेक्टर 19 के मंदिर पहुंचे l श्याम प्रेमी नरेश बंसल ने बताया कि कल कल सेक्टर 19 कम्युनिटी  सेंटर के पास शनि बाजार में  किया जाएगा l भारत के सुप्रसिद्ध कलाकार इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा l


 इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश, प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल सौरभ सिंगल राघ रघुनाथ सिंह,रवि चौहान, सिया राम सोनी व अन्य सैकड़ो व्यापारी समल्लित हुए l