नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियों ने की एसोसिएशन चुनाव की मांग

   


नोएडा (अमन इंडिया) ।  नोएडा प्राधिकरण एंप्लाइज एसोसिएशन के चुनाव को लेकर  कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी  रितु माहेश्वरी  से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तथा अगले 15 दिन में एंप्लाइज एसोसिएशन के आम चुनाव कराने की मांग की ।



पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने अवगत कराया गया कि गत 6 माह पूर्व एसोसिएशन के महासचिव का स्थानांतरण होने के उपरांत नोएडा प्राधिकरण से कार्यमुक्त किया जा चुका है तभी से नियम विरुद्ध एसोसिएशन का कार्य किया जा रहा है तथा आगामी 31 जनवरी को वर्तमान अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं  तथा चुनाव कराने के लिए विधान के अनुसार 15 दिन पूर्व चुनाव की घोषणा की जानी चाहिए जो कि अब तक नहीं की गई है ।


 प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारी हित में जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा कर एंपलॉयज एसोसिएशन के आम चुनाव कराए जाएं मांग की 


प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से चौधरी राजकुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन, थान सिंह पूर्व कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष, वीरपाल पूर्व उपाध्यक्ष, प्रमोद यादव पूर्व सचिव,विजेंद्र लोहिया पूर्व सचिव, राहुल कुमार अध्यक्ष एससी एसटी एंप्लाइज एसोसिएशन, अतुल कुमार महासचिव टेक्निकल एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन, श्रवण कुमार, नीरज कुमार,श्रीओम कसाना आदि मौजूद रहे