सिख धर्म में दशम गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में नगर कीर्तन का आयोजन किया जायेगा

नोएडा (अमन इंडिया) ।  8 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा सेक्टर 12  से शुरू हो कर शाम 6 बजे तक गुरु द्वारा सेक्टर 18 तक चलेगा ! साथियों हर वर्ष की भांति इस बार भी हम हमारी संस्था एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा की तरफ से नगर कीर्तन का पूरे जोश के साथ सेक्टर 12 के सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल के पास स्वागत करेंगे ! इस वर्ष हमारी संस्था के बहुत सारे उद्यमी मिलकर नगर कीर्तन में शामिल पांच प्यारों सहित हजारों श्रद्धालु भक्तो का आदर सत्कार, स्वागत,आव भगत बहुत ही जोश फरोश के साथ करेंगे अतः आप सभी उद्यमी भाइयों से निवेदन है कि नगर कीर्तन जो कि हमारे टेंट के पास लगभग सुबह 11 बजे पहुंचेगा इसलिए आप समय पर पधार कर सबकी सेवा में भागीदारी निभाएं  !



आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहते हैं कि इस बार सभी के आर्थिक सहयोग से सरसों की सब्जी,मक्के की रोटी, गुड़ आदि प्रसाद से सभी का स्वागत करेंगे !

इस कार्यक्रम का पूरा हिसाब हमारे उद्यमी साथी गुरिंदर सिंह भिंडर आदि की पूरी टीम संभालेगी अतः जिस किसी भाई को इस पुण्य कार्य में आर्थिक योगदान देना हो तो  गुरिंदर सिंह भिंडर को जमा करवा सकते हैं ! उनका फोन नम्बर 9810086296 पता C 441,सेक्टर 10 है । Nahata Ji   5000/-,Surjeet Singh 5000/-, G.S.Bhinder  5000/-. Sanjeev Singh 2100/- . Sumit ji 2100/- Sachin Rana 2100/-और कोई लिखवाना चाहे तो वो ग्रुप में लिखा सकते है !