मीनाक्षी लेखी के आदेशनुसार" योग एक्यूप्रेशर और आयुर्वेद के द्वारा" नि:शुल्क जांच तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन सी आई पी एल फाउंडेशन द्वारा लगाया

नई दिल्ली (अमन इंडिया) ।  नई दिल्ली की लोकप्रिय सांसद तथा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के संसदीय क्षेत्र में मीनाक्षी लेखी के आदेशनुसार," योग एक्यूप्रेशर और आयुर्वेद के द्वारा" नि:शुल्क जांच तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन सी आई पी एल फाउंडेशन द्वारा लगाया गया।


    बहन मीनाक्षी लेखी  ने बताया जांच शिविर लगाने का उद्देश्य" योग, एक्यूप्रेशर और आयुर्वेद को बढ़ावा देना तथा लोगों को योग , एक्यूप्रेशर और आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है ,ताकि लोग सस्ती व सुलभ चिकित्सा का लाभ ले सके तथा स्वस्थ बन सकें । केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी जी ने स्वयं अपनी भी एक्यूप्रेशर द्वारा चिकित्सा जांच कराई , तथा CIPL फाउंडेशन के द्वारा लगाए जा रहे चिकित्सा शिविर की तारीफ की तथा सी आई पी एल फाउंडेशन का धन्यवाद किया । सांसद जी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में इस तरीके के कैंप आगे भी निरंतर लगाए जाएंगे 

    काफी संख्या में गांव की महिला ,बुजुर्ग तथा युवक के द्वारा उनकी बीमारी से निजात दिलाने के लिए जांच तथा चिकित्सा की गई, सभी ने मिनाक्षी लेखी जी का धन्यवाद दिया कि उनके सानिध्य में यह कैंप लगाया जा रहा है, जिसका जनता को बहुत ही लाभ हो रहा है, ऐसे कैंप समय-समय पर लगते रहे।

     इस मौके पर योगाचार्य ब्रजेश शुक्ला, एक्यूप्रेशर डॉक्टर प्रेम प्रकाश जी, आयुर्वेद डॉक्टर जिया लाल जी, मर्म चिकित्सक ललिता भंडारी , होमोपैथिक डॉक्टर सतेंद्र जी, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित जी मनोज जी विकास जी तथा हिमायूं पुर गांव की जनता मौजूद रही।