प्रदेश युवा व्यापार मण्डल ने व्यापारियों की समस्याओं को जी एस टी विभाग के समक्ष रखा

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा पंजीकृत व्यापारियों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु दिये गये दिशा- निर्देशों के क्रम में आज दि. 17 जनवरी 2023 को राज्य कर, खण्ड-12, नोएडा द्वारा गली रामाज्ञा स्कूल, सेक्टर- 50, नोएडा में मेगा सेमीनार का आयोजन किया गया ।


सेमीनार/ कैम्प में श्याम सुंदर पाठक, सहायक आयुक्त, खण्ड-12 द्वारा पंजीयन शिविर के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया । जी.एस.टी. पंजीकरण के लाभों से व्यापारियों को अवगत कराया । उन्होंने कम टर्नओवर वाले व्यापारियों को समाधान योजना की सुविधाओं से अवगत कराया एवं आई.टी.सी. के विषय में विस्तार से बताते हुए पंजीयन के लिए प्ररित किया । इसके साथ- साथ व्यापारियों को व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के विषय में विस्तार से बताया कि उत्तर प्रदेश में जी.एस.टी. पंजीकरण प्राप्त करते ही 10 लाख तक के दुर्घटना बीमा का पात्र हो जाता है अतः हर सम्मानित व्यापारी को जी.एस.टी. पंजीकरण लेना चाहिए । किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जी.एस.टी. हेल्प-डेस्क एवं टोल फ्री नम्बर से भी अवगत कराया । 



मेगा सेमीनार के विशिष्ट अतिथि विकास जैन, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मण्डल ने व्यापारियों की समस्याओं को विभाग के समक्ष रखा, साथ ही पंजीकरण बढ़ाने के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव रखे । विशिष्ट अतिथि नवनीत गुप्ता जी ने भी पंजीकरण के संबंध में अच्छे सुझाव दिए । 

मेगा सेमीनार के मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति कटियार, संयुक्त आयुक्त, संभाग B, नोएडा, ने व्यापारियों के सुझावों का स्वागत करते आश्वासन दिया कि विभाग व्यापारियों की समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहता है और पंजीकरण के विषय में व्यापारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । 

कैम्प में वैशाली चौहान CS, पायल कटारिया CS, अधिवक्ता अतुल शर्मा, नक़वी जी, आर. के. सज्जन, आलोक यादव, अरविंद कालरा, नितिन यादव, डीके शुक्ला, सहित 50 से अधिक व्यापारी भी उपस्थित रहे ।

उक्त सेमिनार में GSTN द्वारा जारी GSTR-09 भरने व अन्य विषयों पर वीडियो दिखा कर विशेष जानकारी दी गयी ।