पहली बार के निवेशकों, मिलेनियल्स और जनरेशन एक्स को फायदा देने के लिए निर्मित यूलिप के साथ, #ForTheLongRun की तैयारी कीजिए
नई दिल्ली (अमन इंडिया) । भारत की सबसे भरोसेमंद प्राईवेट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने एक यूनिट लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत लाईफ इंश्योरेंस प्लान, अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेंट प्लान के लॉन्च की घोषणा की है। यह प्लान मिलेनियल और जनरेशन एक्स ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
सिग्नेचर मिलेनियल में बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी आश्रित माता-पिता, जीवनसाथी, या बच्चे के लिए एक गारंटीड राशि का निर्माण करने के लिए इनबिल्ट प्रीमियम वेवर है।
सिग्नेचर जैनएक्स में ग्राहक 60 साल तक के लिए अनुशासित मासिक बचत द्वारा अपनी संपत्ति बढ़ा सकते हैं और जनरेशनल संपत्ति का निर्माण कर सकते हैं।
फंड के सात विकल्पों के साथ यह जरूरत पड़ने पर आसानी से पैसे की उपलब्धता और भुगतान की विभिन्न आवृत्तियों और पॉलिसी अवधियों का लचीलापन प्रदान करती है। नए युग के यूलिप प्लान लोगों को समझने में मदद करने के लिए कंपनी ने #ForTheLongRun अभियान का डिज़ाईन किया है, ताकि लोगों में नियमित और दीर्घकालिक बचत को बढ़ावा मिले और वो अपने परिवार का भी ख्याल रख सकें।
श्री विनीत कपाही, हेड ऑफ मार्केटिंग ने कहा, ‘‘ईक्विटी बाजार में पहली बार, बहुत सतर्कता से प्रवेश करने वाले लोगों की जरूरतों के अनुरूप, अवीवा में हमने उत्पादों की डाईनामिक्स में बदलते समय के अनुरूप संशोधन किया है और ऐसा उत्पाद बनाया है, जो हमारे ग्राहकों को वास्तविक फायदा प्रदान करे। परिणामस्वरूप, हमारा नए युग का यूलिप उत्पाद - अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेंट प्लान संपत्ति निर्माण का बेहतरीन उपाय है, जो अनपेक्षित घटनाओं के होने पर आपके परिवार को गारंटीड सुरक्षा भी प्रदान करता है।’’
अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेंट प्लान के मुख्य आकर्षण हैंः
o शून्य आवंटन शुल्क
o पॉलिसी के 6 वर्ष पूरे होने के उपरांत समय-समय पर हर तीसरे साल माईलस्टोन बूस्टर
o दो प्लान के विकल्पः सिग्नेचर मिलेनियल और सिग्नेचर जैनएक्स
o मैच्योरिटी पर 100 प्रतिशत तक मॉर्टलिटी एवं पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन शुल्क
o सिग्नेचर मिलेनियल के विकल्प में बीमित व्यक्ति की पॉलिसी अवधि में मृत्यु होने पर भविष्य के सभी प्रीमियम देय होने पर कंपनी द्वारा अदा किए जाएंगे
o ग्राहक के रिस्क प्रोफाईल के आधार पर सात फंड विकल्प
o अनपेक्षित जरूरत पड़ने पर आंशिक विद्ड्रॉअल और सिस्टेमेटिक आंशिक विद्ड्रॉअल द्वारा पैसे की आसान उपलब्धता
o सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान द्वारा डेब्ट फंड से ईक्विटी फंड में टुकड़ों में निवेश
o एकत्रित रिटर्न को सुरक्षित करने के लिए ईक्विटी से डेब्ट में ग्राहकों का फंड पहुँचाने के लिए रिटायरसेफ स्ट्रेट्जी