होण्डा मोटरसाइकल व स्कूटर इंडिया ने नोएडा में किया बिगविंग का उद्घाटन
-होण्डा की बिग-बाईकों के लिए एक्सक्लुजिव वन-स्टाप सेल्स एण्ड सर्विस सेंटर
नोएडा (अमन इंडिया) । देश भर में उपभोक्ताओं को प्रीमियम मोटरसाइकल उपभोक्ताओं को विशिष्ट अनुभव प्रदान करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज सेक्टर-63 नोएडा में नए प्रीमियम बिग बाईक सेल्स एण्ड सर्विस आउटलेट- होण्डा बिगविंग का उद्घाटन किया।
नोएडा में बिगविंग के उद्घाटन पर आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेन्ट एवं सीईओ होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा कि हम अपने उपभोक्ताओं को सही मायनों में बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा बिगविंग (होण्डा के एक्सक्लुजिव प्रीमियम मोटरसाइकल नेटवर्क) का विस्तार कर रहे हैं। आज हमें नोएडा में बिगविंग का उद्घाटन करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से हम होण्डा की रोचक मोटरसाइकलों को नोएडा के उपभोक्ताओं के करीब लाना चाहते हैं और उन्हें प्रीमियम मोटरसाइकलों की मिड-साइज रेंज के साथ लाभान्वित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भावी उपभोक्ताओं के लिए लास्ट माईल मौजूदगी के विस्तार के साथ उपभोक्ता 100 से ज्यादा आॅपरेशनल टचपाॅइन्ट्स पर सिल्वर विंग्स का उत्कृष्ट अनुभव पा सकते हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में कंपनी 9 से अधिक आउटलेट्स का संचालन कर रही है, जो एचएमएसआई की ओर से आकर्षक प्रीमियम पेशकश लेकर आते हैं।