सैक्टर 34 में अनुभवी व वरिष्ठ वैद्यों द्वारा सब प्रकार के साध्य - असाध्य एवम गंभीर से गंभीर रोगों की आयुर्वैदिक चिकित्सा आयोजन

 नोएडा (अमन इंडिया) ।  सैक्टर 34 नोएडा में एनसीआर के अनुभवी व वरिष्ठ वैद्यों द्वारा सब प्रकार के साध्य - असाध्य एवम गंभीर से गंभीर रोगों की आयुर्वैदिक चिकित्सा के लिये सप्ताह में 3 दिन (बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार ) नि:शुल्क आयुर्वैदिक OPD हो रही है।


 आयोजन मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में 12,13,14 जनवरी से आरंभ होकर रामनवमी 30 मार्च तक प्रति सप्ताह उपरोक्त 3 दिन में होगा।ज्ञात हो कि उपरोक्त कार्य प्राचीन भारत की विपुल ज्ञान संपदा के शोध, प्रचार व प्रसार को समर्पित स्वयंसेवी संस्था भारतीय धरोहर के प्रकृति परीक्षण व परामर्श केंद्र द्वारा किया जा रहा है।


*संस्था द्वारा पिछले सत्तरह वर्ष से  इस निमित्त एक द्विमासिक पत्रिका भारतीय धरोहर का प्रकाशन निरंतर किया जा रहा। पिछले सात वर्ष में बिहार, उत्तरप्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड में अब तक लगभग 2100 व्याख्यान आहार विहार और हमारा स्वास्थ विषय पर किए जा चुके है। इस मायने में अनूठा है कि यह अब तक का विश्व का पहला केंद्र है जहां  संबद्ध आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाये गये  पर प्रकृति परीक्षण व परामर्श किया

Popular posts
भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ
Image
अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी
Image
फोर्टिस नोएडा के डॉक्‍टरों ने सात वर्षीय उज्‍बे की बच्‍चे के मस्तिष्‍क से 4 से.मी. लंबे आकार का ट्यूमर निकाला
अग्रवाल मित्र मंडल ने एकादशी के दिन मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों को पानी पिलाया
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से सतेंद्र शर्मा और मुन्ना ओझा ने मुलाकात की
Image