गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया) । 11.02.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में एम0ए0सी0टी0 वादों के अधिकाधिक निस्तारण के लिए की गई बैठक।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.01.2023 को समय 10ः30 बजे से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एम0ए0सी0टी0 वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक चिन्हित व निस्तारण करने के लिए चर्चा की गयी तथा पक्षकारों को सम्मन/नोटिस आदि भिजवाने के लिए संबधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीठासीन अधिकारी, एम0ए0सी0टी0 कोर्ट, रणविजय प्रताप सिंह, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर उपस्थित रहे।