गौतमबुद्धनगर (अमन इंडिया) । के पेंशनरों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज कलैक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी के द्वारा पेंशनर दिवस में उपस्थित सभी पेंशनरों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनकी सेवाओं के लिए बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई एवं उपस्थित सभी पेंशनर्स को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने पेंशनरों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों का आह्वान किया कि पेंशनर्स की समस्याओं का समयबद्धता के आधार पर निस्तारण कराया जाए।
*उन्होंने पेंशनर दिवस के अवसर पर समस्त विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों का आह्वान किया कि सेवानिवृत्त के उपरान्त अधिकारियों/कर्मचारियों की पेंशन एवं लंबित भुगतान को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाये। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार ने पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/परिवारिक पेंशनरों का आह्वान करते हुये कहा कि जिनकी जीवित प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेंशनर अपने-अपने जीवित प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र सुविधा का लाभ उठाते हुये ऑनलाइन आवेदन करके अपना अपना जीवन प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर अपने घर के नजदीकी जन सुविधा केंद्र अथवा साइबर कैफे या स्वयं के डिवाइस स्केनर के माध्यम से अपना जीवित प्रमाण पत्र भेज सकते हैं, इसके लिए कोषागार कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। पेंशन दिवस के अवसर पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं पेशनर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर/ प्रभारी निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सूचना केंद्र नई दिल्ली।*
[17/12, 3:13 pm] Dio Rakesh Chauhan: *डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*
*आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में।*
*अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान।*
*गार्डेन गेलेरिया स्थित बार अनुज्ञापनो का किया गया औचक निरीक्षण, बार अनुज्ञापनो को नियमानुसार अनुज्ञापनो के संचालन के लिए दिये आवश्यक दिशा निर्देश।*
*गौतमबुद्धनगर 17 दिसम्बर, 2022*
*आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस जनपद के समस्त आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम बना कर गार्डेन गेलेरिया स्थित बार अनुज्ञापनो डी मोयर, द वीकेंड, विंग डिंग, क्लिंकु, बारिश, पाशो, इम्पेरफेक्टो का सघन निरीक्षण किया गया व गार्डेन गेलेरिया स्थित उक्त बार अनुज्ञापनो को नियमानुसार अनुज्ञापनो के संचालन के लिए निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*
[17/12, 3:14 pm] Dio Rakesh Chauhan: *डीएम वाॅर रूम गौतम बुद्ध नगर से।*
*विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रशिक्षण के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यार्थियों का दर्जी ट्रेड में चयन करने के लिये लिया जाएगा साक्षात्कार।*
*उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गौतम बुद्ध नगर अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का योजना में दर्जी ट्रेड में चयन के लिए साक्षात्कार कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र सूरजपुर(कलेक्ट्रेट के निकट/पीछे ईकोटेक 2) ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर के परिसर में दिनांक 19 दिसंबर एवं 20 दिसंबर, 2022 को प्रातः 11:00 बजे से गठित समिति द्वारा लिया जाएगा।*
*उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय उक्त योजना में प्रशिक्षण के लिए भरे गए ऑनलाइन फॉर्म की प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की एक फोटो कॉपी जिसमें खाता संख्या और आईएफएससी कोड सही लिखा हो, 10 रूपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र नोटेरी सहित आदि दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। उक्त योजना में पात्रता के लिए जाति एकमात्र आधार नहीं होगा। योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए ऐसे व्यक्ति भी पात्र होंगे जो परंपरागत कारीगरी जाति से भिन्न हो, ऐसे आवेदकों को परंपरागत कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम से संबंधित वार्ड के सदस्य द्वारा निर्गत किया गया प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उक्त के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए शशि बिंदु के मोबाइल नंबर 9810745043 से संपर्क कर सकते हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*
[17/12, 5:33 pm] Dio Rakesh Chauhan: *डीएम वाॅर रूम गौतम बुद्ध नगर से।*
*दिनांक 17.12.2022 श्रीराम माॅडल इंटर काॅलेज, ग्राम थोरा, में आयोजित विधिक सेवा कार्यक्रम/शिविर का किया गया आयोजन।*
*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तथा श्री राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमती ज्योत्सना सिंह, नायब तहसीलदार जेवर की अध्यक्षता में आज दिनाँक 17.12.2022 को समय दोपहर 12ः30 बजे से श्रीराम माॅडल इंटर काॅलेज, ग्राम थोरा, जेवर, गौतम बुद्व नगर के प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।*
*शिविर में विद्याथियों को उनके मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों, शिक्षा के अधिकार, आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्व नगर द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, पीडित क्षतिपूर्ति योजना आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई।*
*शिविर में श्रीमती ज्योत्सना सिंह, नायब तहसीलदार जेवर, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार, अध्यापकगण श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्री राकेश कुमार मौर्य, श्री राकेश कुमार सिंह के साथ श्री हरेन्द्र कुमार, पराविधिक स्वंय सेवक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्व नगर व अधिक संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।*
[17/12, 5:33 pm] Dio Rakesh Chauhan: *डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*
*जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न।*
*संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 101 शिकायतें हुई दर्ज, 09 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया निस्तारण।*
*गौतमबुद्धनगर 17 दिसम्बर, 2022*
*माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 101 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 09 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र के द्वारा तहसील सदर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये जनता की शिकायतों का अनुश्रवण किया गया। सदर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 08 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई। इसी प्रकार जेवर तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 43 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 03 शिकायत का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया तथा दादरी तहसील में जनता के द्वारा कुल 50 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 06 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।