नोएडा (अमन इंडिया) ।
श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास (रजि0) व श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा (रजि0) द्वारा जिला पोस्टमार्टम हाउस में सबमर्सिबल बोरिंग लगवाया गया। आज उद्घाटन डॉ सुनील शर्मा जी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश व समाजसेवी डॉ राजन कुमार द्वारा किया गया।
राजन कुमार ने कहा की पोस्टमार्टम हाउस में पानी की दिक्कत के बारे में जैसे ही उनको खबर मिली उन्होंने इसकी व्यवस्था की व पानी की एक टंकी भी रखवा दी। पोस्टमार्टम हाउस में पानी की हमेशा जरूरत रहती है।
डॉ सुनील शर्मा जी ने भी संस्था के कार्यों की सराहना खुले मन से की और कहा की राजन जी लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं में हमेशा आगे रहें हैं व हर तरह से लोगों की मदद करने की कोशिश करते हैं।
कर्मचारियों ने भी संस्था की काफी सराहना की व कहा की उन्हें पानी के बिना बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।