गौतमबुद्वनगर में निरुद्ध बंदियों के मध्य आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर



*’’कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण, हक हमारा भी तो है’’ अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10.11.2022 को जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर में निरुद्ध बंदियों के मध्य आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर।

 


 गौतम बुद्ध नगर (अमनइण्डिया) । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मे तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा  जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आज दिनांक 10.11.2022 को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ’’कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण, हक हमारा भी तो है’’ अभियान के अन्तर्गत जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर में निरुद्ध बंदियों के मध्य विधिक सेवा/जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में बंदियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित अभियान के अन्तर्गत पात्र बंदियों का विवरण तैयार कराया गया। अभियान के तहत पात्र आने वाले बंदियों को पात्रता के आधार पर रिहा कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त शिविर में बंदियों को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरुक करने तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में बंदियों को रहन-सहन आदि के बारे में पूछा गया सभी के द्वारा प्रतिकूल उत्तर दिया गया। शिविर में नाश्ते व भोजन आदि के बारे में पूछे जाने पर बंदियों द्वारा सतोषजनक उत्तर दिया गया। शिविर में बंदियों के अपने मुकदमों में वकील आदि के बारे में पूछने पर कुछ बंदियों द्वारा वकील न होने के बारे में कहा गया जिस पर अधीक्षक, जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर को अविलंब बंदियों के प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। शिविर में श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ श्री अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक, जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर, श्रीमती कविता नागर, पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व लाॅ काॅलिजों से आये पी0एल0वीगण शिवम शर्मा, शिवम  नरवार, अक्षय चौहान, आलोक झा, अनुज प्रताप सिंह, मानव वाधवा व अन्य उपस्थित रहे।*