जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु बैठक की



गौतमबुद्धनगर (अमन इण्डिया ) ।  जिलाधिकारी ने गौतम बुध नगर की अध्यक्षता में जनपद में वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा आज सायं जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों के साथ की गई। इस बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी,डीसीपी ट्रेफिक,प्रभागीय वन अधिकारी, ARTO, डीआईओएस,डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर एवं क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा उपस्थित थे.

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को निर्देश दिए गए की CA Q M के निर्देशों का  अनुपालन सुनिश्चित रखा जाए एवं जैसा कि आज पारित आदेश में ग्रेप का स्टेज 4 lift कर लिया गया है,अतः स्टेज 3 तक लागू सभी प्रावधानों एवं रिस्ट्रिक्शंस को ग्राउंड पर प्रभावी रूप से लागू रखा जाए। 

बैठक में निम्न निर्णय मुख्य रूप से लिए गए -

बिंदु संख्या 1- जनपद के समस्त विद्यालय पूर्व निर्गत आदेश के अनुरूप दिनांक 9/11/ 2022 से खोल दिए जाएंगे 

बिंदु संख्या 2-GRAP स्टेज 3 में लागू समस्त प्रावधानों यथा कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन एक्टिविटीज पर सशर्त लागू   रोक का अनुपालन समस्त के द्वारा प्रभावी रखा जाएगा |

बिंदु संख्या 3- जनपद में प्राप्त निर्देशों के अनुसार अनुमन्य फ्यूल के अतिरिक्त अन्य इकाइयां प्राप्त निर्देशों के क्रम में संचालित की जाएं|

 बिंदु संख्या 4-जिन कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन एक्टिविटीज को छूट प्राप्त है उनमें नियमों एवं प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित रखा जाए इस हेतु नियमित निरीक्षण किए जाएं .

बिंदु संख्या 5 -समस्त प्राधिकरण एवं अर्बन लोकल बॉडी  द्वारा यह सुनिश्चित रखा जाए की मेकेनिकल स्वीपिंग, रोड वाशिंग तथा वाटर स्प्रिंकलिंग का कार्य नियमित फ्रीक्वेंसी से आवश्यकता अनुरूप हर जगह अधिकतम किया जाए ताकि रोड डस्ट तथा रोडसाइड डस्ट की समस्या ना रहे.

बिंदु संख्या 6-समस्त प्राधिकरण द्वारा यह सुनिश्चित रखा जाए कि CAQM से प्राप्त निर्देश के क्रम में 500 वर्ग मीटर से अधिक की समस्त परियोजनाओं तथा कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को यूपी इन्वायरमेंट कंप्लायंस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से रजिस्टर करा दिया जाए.

बिंदु संख्या 7-पुलिस उपायुक्त यातायात तथा एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि भविष्य में यदि GRAP Stage 4 के प्रावधान लागू होते हैं तो उस हेतु BS6  से नीचे के चार पहिया डीजल वाहनों के संचालन पर रोक के आदेश को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर लिया जाए तथा एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाए।