*नोएडा (अमन इण्डिया) । गुरुग्राम स्थित अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर एम3एम इंडिया ने नोएडा के मार्केट में एंट्री लिया। हाल के दिनों में नोएडा प्राधिकरण द्वारा सबसे बड़ी नीलामी में, एम3एम इंडिया ने 827 करोड़ रुपये की लागत से 13 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। रियल एस्टेट कंपनी ने जहां 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, वहीं वह दो महीने के भीतर कुल भुगतान का 40% भुगतान करेगी।रजिस्ट्री सहित परियोजना की कुल अधिग्रहण लागत 1200 करोड़ रुपये है, जबकि रजिस्ट्री के साथ कुल निवेश 2400 करोड़ रुपये तक है।
वहीं इस निवेश के साथ ही रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे जो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे रोजगार के मुहिम को आगे बढ़ाएगा। आज जहां अनेक वैश्विक कंपनियाँ लोगों की छंटनी कर रही है वही एम3एम इंडिया का यह पहल नोएडा रियल एस्टेट मार्केट में तेजी लाने के साथ ही विकास को आगे ले जाएगी। जिससे उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को बल मिलेगा।
इस परियोजना को हासिल करने के बारे में बोलते हुए, एम3एम इंडिया के निदेशक श्री पंकज ने कहा, “ हम परियोजना में 2400 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नोएडा के मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं। हम विश्वास, गुणवत्ता और समय-सीमा के पालन के पक्षधर हैं। एनसीआर मार्केट में एक प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, नोएडा में अपने नए प्रोजेक्ट में उसी इरादे के साथ काम करना जारी रखेंगे। हम इस मिक्स-यूज़ प्रोजेक्ट को शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं, जिसमें 2023 की पहली तिमाही में हाउसिंग, रिटेल और सर्विस अपार्टमेंट शामिल हैं। इससे लोगों के लिए 10,000 प्रत्यक्ष रोजगार भी पैदा होंगे।“
मिक्स यूज वाली रेजिडेंशियल-सह-कमर्शियल परियोजना, जिसकी अनुमानित अधिकतम सीमा 5000 करोड़ रुपये है, को 31 लाख वर्ग फुट (वर्ग फुट) के निर्मित क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना में 40% रेजिडेंशियल और 60% कमर्शियल स्पेस ( रिटेल और सर्विस अपार्टमेंट) विकसित करने की परिकल्पना की गई है।