चैरिटी मैच से की एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाओं की मदद



नोएडा (अमन इंडिया)। 


एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए रविवार को सेक्टर-47 स्थित जागरण पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर एक चैरिटी मैच का आयोजन किया गया। मैच में एकत्र धनराशि को एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को दिया गया। मैच में नोएडा मीडिया क्लब ने एकतरफा मुकाबले में नोएडा इलेवन को 83 रनों से हरा दिया। मैच का आयोजन नोएडा मीडिया क्लब और युवा क्रांति सेना की ओर से किया गया। नोएडा मीडिया क्लब के कप्तान लोकेश चौहान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में नोएडा मीडिया क्लब ने नौ विकेट खोकर 223 रन बनाए। टीम से अभिषेक ने 60, अंकित ने 38, गौरव ने 26 और लोकेश चौहान ने 15 रनों की पारी खेली। विपक्षी टीम से अतुल यादव ने तीन जबकि राजा,इरफान और सुमित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। रणपाल अवाना को एक सफलता मिली। जवाब ने नोएडा इलेवन की टीम 10 ओवर में महज 140 रन बनाकर आलआउट हो गई। इरफान ने 31 और रणपाल ने 23 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें टीम के अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिला। नोएडा मीडिया क्लब से गौरव,इंदर यादव, अमृत शर्मा और लोकेश चौहान ने दो-दो विकेट लिया। विजेता टीम को 31 और उपविजेता को 20 रुपये की राशि दी गई। यह राशि एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को दी जाएगी। क्रिकेट मैच में सहयोगी एचआरडी ग्रुप के हर्ष राज द्विवेदी, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, प्रकाश अस्पताल के चेयरमैन वीएस चौहान, ललित ठकराल, मोहित त्रिपाठी, डीडी तिवारी, डीडी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, अधिवक्ता प्राप्ति झा, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, सुभाष चौहान, बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओमवीर अवाना और विक्रम सेठी ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिलाओं को 51000 रुपए का आर्थिक सहयोग किया।


Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image