दिव्य ज्योति जाग्रति सँस्थान के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

नोएडा(अमन इंडिया)। दिव्य ज्योति जाग्रति सँस्थान के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन


शुक्रवार १४ अक्टूबर से २० अक्टूबर तक नौएडा स्टेलर ग्रीन अपार्टमेंट के सामने वाला ग्राउण्ड, सोम बाजार रोड, सैक्टर-43,छलेरा  मे दिव्य ज्योति जाग्रति सँस्थान के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन । 

 कथा व्यास ने अपनी ओजस्वी वाणी से धर्म, अध्यात्म-विज्ञान ,भक्ति-रस एवं मधुर सँगीत से परिपूर्ण कथामृत का पान कराते हुए भागवत महात्म्य  एवं अभिमन्यु प्रसँग का विस्तार से वर्णन किया गया।

 विमला बाथम अध्यक्ष महिला आयोग उ.प्र., नवाब सिहँ नागर  पू.मँत्री उ.प्र.  मदन चौहान पूर्व मँत्री उ.प्र., हरिश्चंद्र भाटी पू.मँत्री, योगेंद्र चौधरी, मानसिहँ चौहान, करतार सिहँ चौहान, मुकुल वाजपेई मिडिया प्रभारी,महेश अवाना, ठा.एम.पी.सिहँ,सतेशवर आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नौएडा शहर एवं ग्रामीणों ने काफी तादाद मे एकत्रित होकर आनन्द के साथ शालीनता  से कथा पाठ को सुना।

Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image