नोएडा(अमन इंडिया)। दिव्य ज्योति जाग्रति सँस्थान के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
शुक्रवार १४ अक्टूबर से २० अक्टूबर तक नौएडा स्टेलर ग्रीन अपार्टमेंट के सामने वाला ग्राउण्ड, सोम बाजार रोड, सैक्टर-43,छलेरा मे दिव्य ज्योति जाग्रति सँस्थान के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन ।
कथा व्यास ने अपनी ओजस्वी वाणी से धर्म, अध्यात्म-विज्ञान ,भक्ति-रस एवं मधुर सँगीत से परिपूर्ण कथामृत का पान कराते हुए भागवत महात्म्य एवं अभिमन्यु प्रसँग का विस्तार से वर्णन किया गया।
विमला बाथम अध्यक्ष महिला आयोग उ.प्र., नवाब सिहँ नागर पू.मँत्री उ.प्र. मदन चौहान पूर्व मँत्री उ.प्र., हरिश्चंद्र भाटी पू.मँत्री, योगेंद्र चौधरी, मानसिहँ चौहान, करतार सिहँ चौहान, मुकुल वाजपेई मिडिया प्रभारी,महेश अवाना, ठा.एम.पी.सिहँ,सतेशवर आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नौएडा शहर एवं ग्रामीणों ने काफी तादाद मे एकत्रित होकर आनन्द के साथ शालीनता से कथा पाठ को सुना।