महर्षि नगर मे श्री गणेश महोत्सव का समापन ओर विसर्जन किया

 नोएडा (अमन इंडिया)।


महर्षि नगर मे श्री गणेश महोत्सव का समापन ओर विसर्जन किया । महर्षि वेद विज्ञान विद्या पीठ के मीडिया प्रभारी ए के लाल ने बताया की आज सुबह सेए वैदिक पंडित के दूरा श्री गणेश भगवान जी की पूजा एर आरती की गयी . प्रसाद एर भडारा भी किया गया महर्षि नगर के पांचसो वासियो ने भडारा का आनन्द लिया फिर उसकेबाद महर्षि नगर मे श्री गणेश भगवान जी की मूर्ति का विसर्जन की गया .

इस आयोजन को सफल बनाने के लिये शिशिर श्रीवास्तव , विनोद श्रीवास्तव , विनीत श्रीवास्तव , गिरीश अग्निहोत्री , राघवेंद्र यादव , कमलेश यादव , रामेन्द्र सचान ,नरेन्दर सिंह , ललन पाठक ,तथा दया शंकर गुप्ता . आदि .