महर्षि नगर मे श्री गणेश महोत्सव का समापन ओर विसर्जन किया

 नोएडा (अमन इंडिया)।


महर्षि नगर मे श्री गणेश महोत्सव का समापन ओर विसर्जन किया । महर्षि वेद विज्ञान विद्या पीठ के मीडिया प्रभारी ए के लाल ने बताया की आज सुबह सेए वैदिक पंडित के दूरा श्री गणेश भगवान जी की पूजा एर आरती की गयी . प्रसाद एर भडारा भी किया गया महर्षि नगर के पांचसो वासियो ने भडारा का आनन्द लिया फिर उसकेबाद महर्षि नगर मे श्री गणेश भगवान जी की मूर्ति का विसर्जन की गया .

इस आयोजन को सफल बनाने के लिये शिशिर श्रीवास्तव , विनोद श्रीवास्तव , विनीत श्रीवास्तव , गिरीश अग्निहोत्री , राघवेंद्र यादव , कमलेश यादव , रामेन्द्र सचान ,नरेन्दर सिंह , ललन पाठक ,तथा दया शंकर गुप्ता . आदि .

Popular posts
भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ
Image
अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी
Image
फोर्टिस नोएडा के डॉक्‍टरों ने सात वर्षीय उज्‍बे की बच्‍चे के मस्तिष्‍क से 4 से.मी. लंबे आकार का ट्यूमर निकाला
अग्रवाल मित्र मंडल ने एकादशी के दिन मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों को पानी पिलाया
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से सतेंद्र शर्मा और मुन्ना ओझा ने मुलाकात की
Image