प्राधिकरण बार बार उधमियों का कर रहा है उत्पीड़न


नोएडा (अमन इंडिया)


। औद्योगिक इकाइयों में कॉमर्शियल गतिविधियों के होने की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण फिर एक बार सेक्टर 9 के आई 45 पर सीलिंग के लिए पहुंचा । एसोसिएशन ऑफ कॉमन फेसिलिटी एरिया फ़ॉर इंडस्ट्रीस के तत्वाधान सेक्टर 9 में उद्यमी एकत्रित हुए और सीलिंग का विरोध किया परंतु प्राधिकरण द्वारा मनमाने तरीके से सीलिंग को अंजाम दिया गया। महासचिव सतनारायण गोयल ने कहा कि प्राधिकरण बार बार उधमियों को उत्पीड़न कर रहा है पहले भी कई बार इस प्रकार की कार्यवाही की गई है जिसका विरोध उधमियों द्वारा किया गया था। प्राधिकरण की कुनीतियों से उद्यमी इतना परेशान हो गया है की वह दिन दूर नही जब उधमी अपने उद्योग दूसरे शहर में ले जाने को मजबूर होंगे। उधमी सबसे ज्यादा टैक्स देता है फिर भी उसे प्रताड़ित किया जाता है। प्राधिकरण की कार्यवाही से तंग आकर कई उधमी इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टे ले आए हैं हमने पूर्व में भी कहा था कि प्राधिकरण इस प्रकार की कार्यवाही की अपेक्षा इसका कोई स्थायी समाधान निकाले परंतु प्राधिकरण मूक बधिर बना हुआ है। आई 45 सेक्टर 9    के मालिक हाजी शमशेर कहा कि हमने समय अनुसार प्राधिकरण द्वारा बताए गए निर्देश अनुसार कार्य करा दिया गया  फिर भी प्राधिकरण ने हमारी एक सुनी ।और फैक्ट्री को सील कर दिया 


Popular posts
संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस कमिश्नर से मीटिंग कर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर वार्ता की
Image
नोएडा पंजाबी एकता समिति ने बहुत धूमधाम से से छेवरोन सेक्टर 51में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोहड़ी जलाई
Image
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला में पिडियाट्रिक कैंसर से पीड़ित 6-वर्षीय उज़्बेकी बच्चे की पहली सफल किडनी ऑटो-ट्रांसप्लांट सर्जरी की
Image
फोर्टिस सी-डॉक हॉस्पीटल फॉर डायबिटी एंड साइंसेज और एम्स ने भारतीय आबादी में मोटापे की नई परिभाषा जारी की
सुंदर भाटी अब आने वाले दिल्ली के चुनाव में कितना असर डालेगा
Image