मुस्लिम समाज उत्थान सीमित पूरे देश में सेवा एवं समर्पण सप्ताह के रूप में मोदी के जन्मदिन के जन्मदिन को मानेगी


पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने सेवा एवं समर्पण सप्ताह का किया आरंभ

नोएडा (अमन इंडिया)। 


दिनांक 11 सितंबर 22 को आज पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजि. द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी द्वारा सन 1893 में आज के ही दिन "शिकागो धर्म सम्मेलन" मैं भारत व भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिकता को विश्व में पहचान दिलाई, जिसे आज भारत "दिग्विजय दिवस" के रूप में मना रहा है और आज के ही दिन दुनिया का सबसे बड़ा समाज सेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माननीय डॉ मोहन राव भागवत जी का भी जन्मदिवस है एवं विश्व विख्यात गरीब एवं वंचित व शोषित पसमांदा समाज के मसीहा लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का भी जन्मदिवस मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक इरफान अहमद साहब एवं पूर्व सिंचाई मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री नवाब सिंह नागर जी, विशिष्ट अतिथि संघ अधिकारी श्री हरिकिशन शर्मा जी रहे। 

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब एहसान अब्बासी ने अपने बयान में कहा कि हमारी संस्था 11 सितंबर से 17 सितंबर तक पूरे देश में सेवा एवं समर्पण सप्ताह के रूप में मोदी जी के जन्मदिन के कार्यक्रम करेगी और गरीब मजदूर शोषित पीड़ित पसमांदा समाज के मध्य जाकर मोदी जी के जन्मदिन की खुशियां मनाएगी। इस अवसर पर मनोज शर्मा जी, राजेश कुमार जी यूनुस अल्वी, तोफीक अल्वी, शमशेर अल्वी, नौसे अल्वी, अनीस अल्वी, शमशाद अल्वी, बंटी अल्वी, जमशेद मुल्लाजी, सत्तार मुल्लाजी ,गुड्डू, आलेनबी कुरेशी, इनामुल, सरवर अली आदि मौजूद रहे !!