प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वे जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिया 72 यूनिट ब्लड

नोएडा (अमन इंडिया)।  रोटरी क्लब सेक्टर 31 निठारी नोएडा जिसमें मुख्य अतिथि पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ संस्था के मुख्य संरक्षक जनाब इरफान अहमद साहब व संरक्षक सरफराज अली , राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान खान अब्बासी के नेतृत्व में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड द्वारा प्रधानमंत्री मोदी 


का जन्मदिन के उपलक्ष मैं 72 वे जन्मदिन पर पसमांदा समाज के 72 लोगों ने रक्तदान कर जन्मदिन मनाया। संस्था ने 11 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक सेवा एवं समर्पण सप्ताह के अन्तर्गत देश भर में सेवा के कार्यक्रम कर मनाया। 

इस शुभ अवसर पर फुरकान सलमानी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, हाजी सलीम अल्वी, यूनुस अल्वी, मोहम्मद जमशेद, सत्तार मुल्लाजी, परवेज खान, रामनिवास यादव जी राजेश कुमार जी केशव चौहान पवन शर्मा जी आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ
Image
अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी
Image
फोर्टिस नोएडा के डॉक्‍टरों ने सात वर्षीय उज्‍बे की बच्‍चे के मस्तिष्‍क से 4 से.मी. लंबे आकार का ट्यूमर निकाला
अग्रवाल मित्र मंडल ने एकादशी के दिन मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों को पानी पिलाया
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से सतेंद्र शर्मा और मुन्ना ओझा ने मुलाकात की
Image