सेक्टर 71 आरडब्लूए चुनाव में सुरेंद्र कुमार पैनल ने भरा पर्चा




नोएडा (अमन इंडिया)। आरडब्लूए सेक्टर 71 में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवादों में घिरी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 71 के चुनाव अधिकारी एवं यमुना विकास प्राधिकरण के डीजीएम एके सिंह ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए वे कटिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र पैनल समेत कुल 3 पैनल ने नामांकन दाखिल किया है। आरडब्लूए का चुनाव 18 सितंबर को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा।

नामांकन के दौरान सेक्टर 71 में पूरे दिन प्रत्याशियों के समर्थक पर्चा दाखिल करने के लिए अलग-अलग गुटों में दिखाई दिए। प्रत्येक पैनल से आठ उम्मीदवार होंगे। सुरेंद्र कुमार, विजेंद्र यादव एवं जगदीश जग्गा पैनल ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। अध्यक्ष पद के दावेदार सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सेक्टर की आंतरिक व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा। सेक्टर में की जा रही अवैध उगाई क तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया जाएगा। मेंटेनेंस, सुरक्षा , साफ सफाई, पार्क का सौंदर्यीकरण, सीवर, पानी, बिजली की व्यवस्था को बेहतर करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा 18 सितंबर को होने वाले चुनाव में उनकी जीत निश्चित है। सुरेंद्र पैनल में महासचिव पद के लिए अतुल कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र राय, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, कोषाध्यक्ष अभिलाष झा, सह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सचिव विनोद दास, संगठन एवं प्रचार सचिव राजेश कुमार त्रिपाठी ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है