हेलमेट नही तो पेट्रोल नही सेक्टर 51पेट्रोल पंप पर 7x की टीम ने दुपहिया वाहन नो को बताया



नोएडा(अमन इंडिया)।


मध्यवर्गीय समाज के लोगों के लिए दैनिक कार्यों के निष्पादन हेतु दो पहिया वाहन का प्रयोग आम बात है। परंतु अक्सर ये देखने में आता है की लोग अपना हेलमेट घर भूल जाते हैं।

2021 की एनसीआरबी कि रिपोर्ट ये बता रही है कि सड़क दुर्घटनाओं में न सिर्फ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पे रहा बल्कि होने वाले कुल मौतों में 44 % से ज्यादा दो पहिया वाहन वाले थे । पूरे भारतवर्ष की बात करें तो ये संख्या लगभग 69000 है।

ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता के साथ साथ कुछ कड़े अभियान चलाने की भी जरूरत है । जिनमे से एक है *हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नही* इस अभियान के लिए सारे पेट्रोल पंप वालो को साथ आगे आकर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन का साथ देने की आवश्यकता है। साथ ही पेट्रोल कंपनियों को अपने सारे पेट्रोल पंप को आदेश देकर ये सुनश्चित करना होगा कि सारे पेट्रोल पंपों पे इस नियम का कड़ाई से पालन हो जिससे कि लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

7एक्स वेलफेयर टीम पिछले काफी समय से शहर के विभिन्न हिस्सों में यातायात के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है , जिसमें पहले भी पेट्रोल पम्प पर अभियान चला कर लोगों को सचेत किया गया है।

7x वेलफेयर टीम के सदस्य ने बताया कि आने वाले समय में भी ट्रैफिक वालंटियर्स और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से लोगो को समझाने का कार्य चलता रहेगा।आज के अभियान में ट्रैफिक पुलिस से प्रदीप कुमार और वहां उपस्थित यातायात कर्मियों का साथ मिला।