नेफोमा रसोई मे जरूरतमन्दों ने 5 रुपए में भरपेट भोजन के साथ मिली मिठाई



ग्रेटर नोएडा वेस्ट (अमन इंडिया)। 


सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा आज गौर सिटी चौक पर नेफोमा रसोई मैं लगभग 350 लोगों ने भरपेट भोजन किया आज नेफोमा रसोई द्वारा छोले चावल वितरण किए गए व पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई , नेफोमा वॉलिंटियर द्वारा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया सभी इस्तेमाल की गई प्लेटों को गार्बेज बैग में भरकर कूड़े दान में डाला गया जिससे कि वहां गौर सिटी चौक पर गंदगी ना हो और वातावरण स्वच्छ हो ।

नेफोमा सदस्य रसिक चाहर ने बताया कि जिस तरह से नेफोमा टीम हर रविवार को जरूरतमंद लोगों को ₹5 में भरपेट भोजन की व्यवस्था कर रही है, आज भोजन में छोले चावल दी गई जरूरमन्द लोगों ने भर पेट खाया व उनको मिठाई में रसगुल्ले भी दिए गए, जिनके पास पैसे नहीं थे उनको भी भोजन दिया गया ।

आज नेफोमा रसोई में अन्नू खान, नितिन राणा, अविनाश सिंह, विवेक चाहर, रसिक चाहर, उमेश सिंह, अनूप कुमार, शहनाज खान, संतोष वर्मा, जितेन्द्र सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया ।