बिरला इसंटियूट आफ टेक्नोलॉजी नोएडा सेक्टर 1 में अंतरराष्ट्रीय टोस्टमास्टर्स द्वार कार्यक्रम आयोजन

नोएडा(अमन इंडिया)।  बिरला इसंटियूट आफ टेक्नोलॉजी नोएडा सेक्टर 1 में अंतरराष्ट्रीय टोस्टमास्टर्स द्वार कार्यक्रम आयोजन


किया गया जिसमें काॅलेज के सभी bba,mba,bca , mca, एनिमेशन के, छात्र-छात्रा , इंटरनेशनल टोस्टमास्टर्स कंपनीे के कर्मचारी शामिल हुए । 

छात्रों द्वारा नित्य पेस कि गयी, डेबिट , पैनल चर्चा, आदि प्रस्तुत किया गया । साथ ही सभी छात्राओं से विनोदी भाषण, शैक्षिक सत्र पर संवाद किया गया । धन्यवाद प्रस्ताव करके कार्यक्रम का समापन किया गया 

इस दौरान बिआईटि के निदेशक डॉ एस एल गुप्ता, सुपरना दत्ता, टोस्टमास्टर्स संभागीय निदेशक वंदिता शुक्ला, अंजलि सक्सेना, मीडिया प्रभारी ऋतुराज आदि मौजुद रहे ।

Popular posts
संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस कमिश्नर से मीटिंग कर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर वार्ता की
Image
नोएडा पंजाबी एकता समिति ने बहुत धूमधाम से से छेवरोन सेक्टर 51में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोहड़ी जलाई
Image
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला में पिडियाट्रिक कैंसर से पीड़ित 6-वर्षीय उज़्बेकी बच्चे की पहली सफल किडनी ऑटो-ट्रांसप्लांट सर्जरी की
Image
फोर्टिस सी-डॉक हॉस्पीटल फॉर डायबिटी एंड साइंसेज और एम्स ने भारतीय आबादी में मोटापे की नई परिभाषा जारी की
सुंदर भाटी अब आने वाले दिल्ली के चुनाव में कितना असर डालेगा
Image