बिरला इसंटियूट आफ टेक्नोलॉजी नोएडा सेक्टर 1 में अंतरराष्ट्रीय टोस्टमास्टर्स द्वार कार्यक्रम आयोजन

नोएडा(अमन इंडिया)।  बिरला इसंटियूट आफ टेक्नोलॉजी नोएडा सेक्टर 1 में अंतरराष्ट्रीय टोस्टमास्टर्स द्वार कार्यक्रम आयोजन


किया गया जिसमें काॅलेज के सभी bba,mba,bca , mca, एनिमेशन के, छात्र-छात्रा , इंटरनेशनल टोस्टमास्टर्स कंपनीे के कर्मचारी शामिल हुए । 

छात्रों द्वारा नित्य पेस कि गयी, डेबिट , पैनल चर्चा, आदि प्रस्तुत किया गया । साथ ही सभी छात्राओं से विनोदी भाषण, शैक्षिक सत्र पर संवाद किया गया । धन्यवाद प्रस्ताव करके कार्यक्रम का समापन किया गया 

इस दौरान बिआईटि के निदेशक डॉ एस एल गुप्ता, सुपरना दत्ता, टोस्टमास्टर्स संभागीय निदेशक वंदिता शुक्ला, अंजलि सक्सेना, मीडिया प्रभारी ऋतुराज आदि मौजुद रहे ।

Popular posts
भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ
Image
अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी
Image
फोर्टिस नोएडा के डॉक्‍टरों ने सात वर्षीय उज्‍बे की बच्‍चे के मस्तिष्‍क से 4 से.मी. लंबे आकार का ट्यूमर निकाला
अग्रवाल मित्र मंडल ने एकादशी के दिन मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों को पानी पिलाया
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से सतेंद्र शर्मा और मुन्ना ओझा ने मुलाकात की
Image