एक्ट फाइबरनेट लॉन्च करेगा ओटीटी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म यप्पटीवी स्कोप

 एक्ट फाइबरनेट लॉन्च करेगा ओटीटी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म यप्पटीवी स्कोप


 

ग्राहकों को मिलेंगे 400+ लाइव चैनल, 1000+ टीवी शोज, 500+ ओरिजनल्‍स एवं 10000+ मूवीज 


दिल्ली (अमन इंडिया)। भारत के सबसे बड़े नॉन-टेल्को आईएसपी (इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर), एक्ट फाइबरनेट ने आज अपना ओटीटी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म यप्पटीवी स्कोप लॉन्च करने की घोषणा की। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को ज़ी5, वूट सिलेक्ट जैसे तरह-तरह के ओटीटी ऐप्लीकेशन की पेशकश करेगा। यप्पटीवी स्कोप अपने यूजर को सिंगल-सब्सक्रिप्शन ओटीटी स्ट्रीमिंग के साथ टीवी चैनलों का एक पूरा गुलदस्ता पेश करेगा, वहीं उनके डिवाइस पर कई सारे ऐप्स को एक्सेस और मैनेज करने के मुश्किल काम से भी राहत दिलाएगा। 


इस पैकेज के तहत, ग्राहकों को 400+ लाइव चैनल, 1000+ टीवी शोज़, 500+ ओरिजिनल्स और 10000+ मूवीज मिलेंगी। मौजूदा ग्राहक सब्सक्राइब करने के लिये actcorp.in/yupptvscope पर जाकर, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या यूजर आईडी एंटर कर सकते हैं और सब्‍सक्राइब करने के लिए ओटीपी जनरेट कर सकते हैं और उसे बिल में एड कर सकते हैं। वहीं, नए ग्राहक सेल्स प्रतिनिधि से संपर्क कर और बुकिंग के समय उनके बिल में इसे जोड़ने के लिये कह सकते हैं। इसके साथ ही, यदि नए ग्राहक ऑनलाइन अपना कनेक्शन बुक कर रहे हैं तो वे बुकिंग के समय यप्पटीवी स्कोप को एड कर सकते हैं। 


यप्पटीवी स्कोप, सोनीलिव, ज़ी5, वूट सिलेक्ट और यप्पटीवी के साथ यूजर्स को एक सिंगल-सब्सक्रिप्शन की पेशकश करता है- वह भी लाइव टीवी चैनलों के साथ-साथ उनके डिवाइस पर कई सारे ऐप को एक्सेस और मैनेज करने के झंझटभरे काम को खत्म करने के साथ। एआई और एमएल क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए, व्यूअरशिप पैटर्न पर आधारित, एक्सपर्ट की एक टीम द्वारा मैन्युअल तरीके से तैयार किया गया, यह प्लेटफॉर्म व्यक्तिगत सुझावों के साथ हाई-क्यूरेटेड अनुभव प्रदान करता है। यप्पटीवी स्कोप, स्मार्ट टीवी, पीसी, मोबाइल, टैबलेट और स्ट्रीमिंग मीडिया कंपनियों सहित अलग-अलग डिवाइस से उचित कंटेंट ढूंढने के लिए कई ऐप्‍स को एक्‍सेस करने की जरूरताको दूर करता है और कंटेंट खोज को आसान बनाता है। यप्पटीवी स्कोप जल्द ही आगे आने वाले हफ्तों में दो और प्रीमियम ओटीटी पार्टनर्स को सब्सक्रिप्शन पैकेज में शामिल करने वाला है। 


लॉन्च के मौके पर, उदय रेड्डी, फाउंडर एवं सीईओ-यप्पटीवी कहते हैं, “यप्पटीवी स्कोप को लॉन्च करने के लिये एक्ट के साथ साझीदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यप्पटीवी स्कोप, एक्ट ब्रॉडबैंड यूजर के लिये हमारा सिंगल सब्सक्रिप्शन ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। यप्पटीवी स्कोप, इस प्लेटफॉर्म पर टीवी का पारंपरिक अनुभव देकर एक अनूठा अंतर ला रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे प्‍लेटफॉर्म यूजर्स को यह पसंद आएगा। यप्पटीवी में, हम इस तकनीक-संचालित कंटेंट क्यूरेशन प्लेटफॉर्म यप्पटीवी स्कोप के माध्यम से देश में कंटेंट की खपत में क्रांतिकारी बदलाव और ओटीटी के युग की शुरूआत करने की उम्मीद करते हैं।”

 

लॉन्च के बारे में, रवि कार्तिक, मार्केटिंग हेड, एट्रिया कन्वर्जेंस टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड ने कहा, “आज बाजार में, 55+ वीडियो एंटरटेनमेन्ट एप्स हैं और अभी भी इसकी संख्या तेजी से बढ़ रही है। इतने सारे विकल्पों के साथ, भारतीय ओटीटी ग्राहकों के लिये कई वीडियो सेवाओं को अलग-अलग सब्सक्राइब करने में मुश्किल पेश आ रही है। इसलिए, ओटीटी एग्रीगेशन सेवाएं देश में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। यप्पस्कोप के साथ हमारा लक्ष्य ग्राहकों की ओरिजिनल कंटेंट की बढ़ती मांग को पूरा करना और बिना किसी परेशानी के एक क्लिक में कई सारे प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब करने का अनुभव प्रदान करना है।” 

 

वह कहते हैं, “हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिये बेहद उत्सुक हैं जोकि बेहद तेज है और आसान मासिक सब्सक्रिप्शन में सिंगल साइन-अप के जरिए कई सारी स्ट्रीमिंग सेवाओं तक पहुंचकर बेहतरीन मनोरंजन प्रदान करता है।”

 

यप्पटीवी के विषय में 

यप्पटीवी दक्षिण एशियाई कंटेंट के लिये दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट-आधारित टीवी और ऑन-डिमांड सेवा प्रदाताओं में से एक है। यह 14 भाषाओं में 250+ से अधिक टीवी चैनल, 5000+ मूवी और 100+ टीवी शो पेश करता है। प्रौद्योगिकी विकास और उन्नति का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए, यप्पटीवी अपने ग्राहकों को कई स्क्रीन्‍स - कनेक्टेड टीवी, इंटरनेट एसटीबी, स्मार्ट ब्लू-रे प्लेयर, पीसी, स्मार्ट फोन और टैबलेट के माध्यम से कभी भी, कहीं भी वर्चुअल होम एंटरटेनमेन्ट की सुविधा का अनुभव लेने में सक्षम बनाता है।