*राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एस्टर पब्लिक स्कूल में हॉकी एवं मलकपुर स्टेडियम में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
गौतमबुद्धनगर (अमन इंडिया)। जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के क्रम में आज जिला खेल कार्यालय गौतमबुद्धनगर द्वारा एस्टर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की पुण्य स्मृति में जिला प्रशासन के सहयोग से हॉकी एवं मलकपुर स्टेडियम में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपक्रीडाधिकारी अनीता नागर ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर के मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, विशिष्ट अतिथि एसीपी महेंद्र सिंह देव उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, राजीव गोयल, सुशील भाटी, रविंदर सिंह, केके शर्मा, विजेंद्र सिंह आर्य, मनोज कुमार श्रीवास्तव, हरेंद्र भाटी सुभाष चंद, चाचा हिंदुस्तानी आलोक सिंह, सुनील प्रधान, रमेश चंदानी, ओम रायजादा, अफजल सेक्रेटरी किक बॉक्सिंग आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र के द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुये किया। तदुपरांत विद्यालय प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्हांेने बताया कि बालक एवं बालिका टीमों के मध्य हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसका प्रथम मैच पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा एवं एस्टर पब्लिक स्कूल की बालिकाओं की टीम के साथ हुआ, जिसमें पेनल्टी शूट के द्वारा पंचशील बालिका हॉकी टीम विजई रही, जबकि दूसरा मैच बालक एस्टर पब्लिक स्कूल की टीम तथा एस्टर स्कूल हॉकी टीम सेंटर की टीम के साथ खेला गया। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा टीम सेंटर की टीम को दो गोल से पराजित कर दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया इस संदेश को हमें साकार करना होगा तभी हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्य द्वारा तथा जिला खेल अधिकारी अनीता नागर ने उपस्थित अतिथियों एवं खिलाड़ियों तथा विशिष्ट हस्तियों के प्रति आभार प्रकट एवं राष्ट्रगान के समूह गायन हुआ।