नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आईआईपी एकेडमी में चल रही चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का सोमवार को समापन हुआ

 *चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का हुआ समापन

*नोएडा विधायक पंकज सिंह ने प्रतिभागियों को दिए सर्टिफिकेट

नोएडा (अमन इंडिया)






। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आईआईपी एकेडमी में चल रही चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का सोमवार को समापन हुआ। समापन समाहरोह के मुख्य अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह ने पहले वहां प्रदर्शित सभी फोटो का अवलोकन किया। उसके बाद उन्होने प्रदर्शनी के समापन की घोषणा करते हुए सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इस दौरान कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

   इस अवसर पर  पंकज सिंह ने कहा कि नोएडा के फोटो जर्नालिस्टों द्वारा लगाए गए हर चित्र अपने आप में खास है। उन्होंने सभी फोटो जर्नालिस्टों के जज्बे को सराहते हुए उनके द्वारा लगाए गए सभी फोटो की सराहना की। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे शहर को फोटो के माध्यम से समझने का अवसर मिलता है। उन्हाने फोटो प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी डॉ अविनाश त्रिपाठी भी प्रदर्शनी में पहुंचे उन्होने फोटो चत्रकारों द्वारा लागए गए सभी फोटो की खूब सराहना की, उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बहुत कुछ नया देखने को मिलाता है। प्रदर्शनी में लगे कुछ फोटो ग्राफ तो एैसे हैं जिन्हे लगातार देखते रहने का मन करता है। समापन के अवसर पर गौतमबुधनगर के सीएफओ अरूण कुमार सिंह,ओ एस डी अविनाश त्रिपाठी   फैलिक्स अस्पताल के चेयरमेन डॉ डीके गुप्ता, सीएमवाईके के सीईओ अभिषेक सक्सेना, समाजसेवी शैल माथुर, सुपरटैक के विकास त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्यागी, विनोद शर्मा, सुरेश चौधरी, विनोद राजपूत, रिंकू यादव, ईकबाल चौधरी, अभिमन्यु पाण्डेय, हरवीर चौहान, विक्रम शर्मा,अकरम चौधरी, उदय सिंह,मोहम्मद इमरान, राजकुमार चौधरी, वरिष्ठ फोटो चत्रकार चंद्रकांत गुप्ता, टी नारायण, जितेंद्र गुप्ता, इम्तियाज खान, जेपी सिंह, ऐके लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समापन से पहले जागर पब्लिक स्कूल के दर्जनों छात्र एवं छात्राओं सहित शिक्षकों ने भी उक्त प्रदर्शनी में लगी तस्वीरों को देखा और इस दौरान फोटो चत्रकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए।  

  ज्ञात हो कि नोएडा के 16 फोटो जर्नालिस्टों ने 19 अगस्त से चार दिसीय फोटो प्रदर्शनी शुरू की थी जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने किया था। उसके बाद यहां लगातार चार दिनों तक हजारोें लोगों ने इस प्रदर्शनी को देखा तथा यहां अलग अलग दिन कई अतिथियों ने भी शिरकत की। जिसका सोमवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह द्वारा समापन किया गया। प्रदर्शनी में के आसिफ,सुशील अग्रवाल, मनोहर त्यागी, के आसिफ, गजेंद्र यादव, ईश्वर, सौरभ राय, राजन राय, सुनील घोष, अभिषेक कुमार, हिमांशु सिंह, उमेश जोशी, प्रमोद शर्मा, प्रेम बिष्ट, रमेश शर्मा, सलमान अली, वीरेंद्र सिह ने प्रतिभाग किया।

Popular posts
भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ
Image
अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी
Image
फोर्टिस नोएडा के डॉक्‍टरों ने सात वर्षीय उज्‍बे की बच्‍चे के मस्तिष्‍क से 4 से.मी. लंबे आकार का ट्यूमर निकाला
अग्रवाल मित्र मंडल ने एकादशी के दिन मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों को पानी पिलाया
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से सतेंद्र शर्मा और मुन्ना ओझा ने मुलाकात की
Image