शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने थाना चिल्हिया के आवासीय/अनावासीय भवनों (विवेचना कक्ष, बैरक/हॉस्टल) का उद्घाटन किया

 लखनऊ (अमन इंडिया)। लखनऊ से मुख्यमंत्री  MYogiAdityanath  के कर कमलों द्वारा प्रदेश में पुलिस बल को बेहतर आधारभूत सुविधाओं के अंतर्गत ₹260 करोड़ की लागत से निर्मित पुलिस विभाग के 144 आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया. इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में हमारी उपस्थिति प्रस्तावित पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार आनंद  तथा अपर पुलिस अधीक्षक  सुरेश चन्द्र रावत के साथ हुई. उनके द्वारा हमें पुष्पगुच्छ देकर हमारा स्वागत किया गया. इस दौरान जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत हमारे विधानसभा शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने  थाना चिल्हिया के आवासीय/अनावासीय भवनों (विवेचना कक्ष, बैरक/हॉस्टल) का उद्घाटन


/लोकार्पण हुआ।बाद में पुलिस लाइन्स से निकलकर महिला थाना को प्रदत्त भवनों का हमने फ़ीता काटकर उद्घाटन किया. इसी दौरान जनपद सिद्धार्थनगर के मोहाना, इटवा, मिश्रौलिया तथा महिला थाना के भी आवासीय/अनावासीय भवनों का भी लोकार्पण हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय , DM Siddharthnagar  संजीव रंजन , मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार , जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  उपेन्द्र प्रताप सिंह , सभी माननीय जनप्रतिनिधियों के प्रभारी, जिला के सभी पुलिस अधिकारी एवं अन्य सम्मानित जनों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस बलों का मनोबल बढ़ाया साथ ही इस लोकार्पण से संबंधित सभी थाने व् पुलिस बल को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की. उन्होंने प्रदेश में प्रशासन की मुस्तैदी तथा उनके संरक्षण में सुरक्षित महसूस कर रहे सभी प्रदेशवासियों का उदाहरण देते हुये समस्त पुलिस बल के शीर्ष अधिकारीयों से लेकर थाना में तैनात कांस्टेबल तक की सराहना की. उन्होंने ख़ास कर प्रदेश में नशा के व्यापरी तथा नशा में संलिप्त गिरोह पर शिकंजा कसने के भी बात कही है और इसके लिए पुलिस बल को और आगे आकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया. तत्पश्चात कार्यक्रम में अन्य कई सम्मानित अधिकारीयों का संबोधन लोक भवन लखनऊ से हुआ. पुलिस लाइन्स में उपस्थित हम सभी जन-प्रतिनिधियों व् प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में अपने-अपने संबोधन दिये. हम इस सुविधाओं से लाभ प्राप्त करने वाले सभी पुलिस बलों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं. साथ ही प्रदेश में प्रशासन व् पुलिस के लिए ऐसे महत्पूर्ण आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराने हेतु  मुख्यमंत्री  के प्रति आभार प्रकट करते है।