मुख्यमंत्री के द्वारा पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर को मिली बड़ी सौगात

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के लिए मिली बड़ी सौगात


7 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से 200 पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय भवन, मैस, शौचालय की बैरक का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ से किया गया वर्चुअल लोकार्पण मौके पर माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर के कर कमलों द्वारा संबंधित बैरक का किया गया विधिवत रूप से लोकार्पण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण रहे उपस्थित।


*उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर पुलिस विभाग के 260 करोड़ की लागत से बने 144 आवासीय एवं अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया,जिसमें पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को आज बड़ी सौगात प्रदान करते हुये पुलिस लाइन गौतम बुद्ध नगर में 7 करोड़ 59 लाख की लागत से तैयार हुए 200 पुलिसकर्मियों के आवासीय भवन मैस एवं शौचालय बैरक का लखनऊ से वर्चुअल लोकार्पण किया गया। स्थानीय स्तर पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को भव्य रूप में आयोजित करते हुए रिजर्व पुलिस लाईन, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर परिसर में 200 पुलिस कर्मियों की आवासीय, मैस, शौचालय एवं अत्याधुनिक मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण निर्मित बहुमंजिला बैरक का लोकार्पण माननीय विधायक, दादरी तेजपाल नागर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित माननीय विधायक दादरी, अन्य विशिष्टगणों एवं उच्चाधिकारियों को बधाई दी गयी। बैरक के लोकार्पण के समय पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, श्रीमती भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय रामबदन सिंह, पुलिस उपायुक्त, नोएडा हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त से0नो0 राजेश एस0, पुलिस उपायुक्त, महिला सुरक्षा, डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस उपायुक्त, यातायात, गणेश प्रसाद शाह, अपर पुलिस उपायुक्त, नोएडा, आशुतोष द्विवेदी, अपर पुलिस उपायुक्त, सै0नोएडा/लाईन्स सुश्री अंकिता शर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त, कुंवर रणविजय सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त, विशाल पाण्डेय एवं तीनो जोन के सहायक पुलिस आयुक्त, अन्य अधिकारी/कर्म0गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित आगन्तुको/अतिथिगणों के सूक्ष्म जलपान के उपरान्त अपर पुलिस उपायुक्त, लाईन्स द्वारा अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।