नोएडा (अमन इंडिया)। नव ऊर्जा युवा संस्था का प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी आजादी के 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव पर नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा आयोजित 501 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन 14 अगस्त दिन रविवार, समय सुबह: 10.00 बजे नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से प्रारम्भ होगी जोकि डी एम चौक होते हुए कैलाश अस्पताल के सामने से, सेक्टर 29 शहीद स्मारक पहुंचेगी उसके बाद गोल्फ कोर्स होते हुए सेक्टर 31 के कम्युनिटी सेंटर में समाप्त होगी।
सहयोगी संस्थाओं में जेओसिस फाउंडेशन, लायंस क्लब शिवा नोएडा, मंगलम लॉ कॉलेज, हैंड राइज का सहयोग रहेगा।
आपसे प्रार्थना है कि आप अपना बहुमूल्य समय निकालकर विशाल तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर ऐतिहासिक यात्रा को अपने समाचार पत्रों का हिस्सा जरूर बनाए ताकि हम सभी युवाओं का मनोबल बढे।