पेटपूजा ने अब तक दिल्ली में लगाईं 200 से अधिक वेटर कॉलिंग डिवाइसेज़

 पेटपूजा ने अब तक दिल्ली में लगाईं 200 से अधिक वेटर कॉलिंग डिवाइसेज़


; हर माह 1000 डिवाइसेज़ लगाई जाएंगी 


रु 750 की कीमत वाली डिवाइस को 500 से अधिक रेस्टोरेन्ट्स में लगाया जा चुका है, जिनमें दिल्ली के बीकानेर एक्सप्रेस, चॉउमैन, द सेल किचन, द बियर कैफ़े, यमयमचा और बरकोज़ शामिल हैं 


  


दिल्ली (अमन इंडिया)।  भारत का नंबर 1 रेस्टोरेन्ट मैनेजमेन्ट प्लेटफॉर्म पेटपूजा जो बिलिंग, इन्वेंटरी, सीआरएम और थर्ड-पार्टी ऑनलाईन ऑर्डरिंग के प्रबन्धन के लिए साधारण एवं पावरफुल पीओएस (पॉइन्ट ऑफ सेल) सॉफ्टवेयर उपललब्ध कराता है, ने देश भर में 5500 से अधिक वेटर कॉलिंग डिवाइसेज़ लगा दी हैं, ऐसे में हाल ही में लॉन्च किए गए इस प्रोडक्ट ने नई उपलब्धि हासिल की है। पेटपूजा इन डिवाइसेज़ का उत्पादन बढ़ाने के लिए पहले से काम कर रहा है, आने वाले समय में कंपनी ने 1000 डिवाइसेज़ प्रति माह लगाने की योजना बनाई है। 


वेटर कॉलिंग डिवाइस एक सरल और लागत प्रभावी तकनीक है, जो वेटर की मेहनत को कम करती है, और साथ ही उपभोक्ताओं को भी डाइनिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। यह छोटी से वायरलैस डिवाइस हर उपभोक्ता की टेबल पर रखी जाती है, पेटपूजा की इस वेटर कॉलिंग डिवाइस की मदद से उपभोक्ता सिर्फ एक बटन दबा कर वेटर को बुला सकते हैं या बिल के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं या पानी मंगवा सकते हैं। हर बटन के लिए विशेष लाईट होती है, इससे जहां एक ओर डिवाइस स्टाइलिश दिखती है, वहीं दूसरी ओर स्टाफ का काम भी आसान हो जाता है क्योंकि उन्हें आसानी से पता चल जाता है कि उपभोक्ता को क्या चाहिए। जब उपभोक्ता रिक्वेस्ट करता है, तो पेटपूजा के पीओएस और वेटर के ऐप (कैप्टन ऐप) पर एक नोटिफिकेशन एलर्ट जनरेट होता है।यह नोटिफिकेशन वेटर को बताता है कि कौन सी टेबल के उपभोक्ता को क्या चाहिए, इस तरह वे कई कामों को एक साथ आसानी से कर सकते हैं और बार-बार उपभोक्ता की ज़रूरत जानने के लिए उन्हें टेबल तक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।


पार्थिव पटेल, सह-संस्थापक एवं सीईओ, पेटपूजा ने कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि दिल्ली में वेटर कॉलिंग डिवाइस को खूब पसंद किया जा रहा है। रेस्टोरेन्ट में कस्टमर मैनेजमेन्ट को आसान बनाना इस लागत प्रभावी तकनीक का मुख्य उद्देश्य है। दिल्ली में इसे मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया को देखकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है। यह तकनीक रेस्टोरेन्ट में उपभोक्ताओं को डाइनिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हुए वेटर की मेहनत को भी कम करती है, उनके काम को आसान बनाती है, जिन्हें आमतौर पर दिन भर रेस्टोरेन्ट में भागदौड़ करनी पड़ती है। हमारी वेटर कॉलिंग डिवाइस संचालन को आसान बनाकर दक्षता बढ़ाती है, वेटर के काम को आसान बनाकर उपभोक्ताओं को डाइनिंग का शानदार अनुभव प्रदान करती है। जल्द ही हम अपनी डिवाइस का उत्पादन बढ़ाएंगे और इसे देश भर के कई और रेस्टोरेन्ट्स में लगाएंगे।’ 


 मात्र रु 750 की कीमत वाली यह डिवाइस बेहद किफ़ायती है और 200 से अधिक रेस्टोरेन्ट्स में लगाई जा चुकी है, जिनमें दिल्ली के बीकानेर एक्सप्रेस, चॉउमैन, द सेल किचन, द बियर कैफ़े, यमयमचा और बरकोज़ शामिल हैं ।