श्री पीठम द्वारा आयोजित 108 कुंडीय महालक्ष्मी महायज्ञ का शुभारंभ


दिल्ली (अमन इंडिया)। श्री पीठम द्वारा आयोजित 108 कुंडीय महालक्ष्मी महायज्ञ


यज्ञाधीश ब्रह्मचारी महेशस्वरूप जी और महापंडित चंद्रमणि मिश्र के आचार्यत्व में पीतमपुरा स्थित शारदा निकेतन चौक रामलीला मैदान (बैंक बिहार के सामने) में चल रहा है, इस महायज्ञ में निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज, सापला आश्रम से कालिदास बाबा, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक बड़े दिनेश जी एवं कई अखाड़ों, संप्रदायों के महामंडलेश्वर, संत तथा राष्ट्रीय विद्वत परिषद के आचार्यों का समागम रहा। कैलाशानंद गिरी जी ने बताया कि इस महायज्ञ में हजारों की संख्या में आसपास क्षेत्र की जनता शामिल हो रही है । इससे इस क्षेत्र में एक सुखद माहौल का वातावरण बना हुआ है। पहली बार हो रहे श्रीविद्या महालक्ष्मी महायज्ञ का अभिनव अनुष्ठान सबके लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा । इस कार्यक्रम में तेजराम धर्मपाल सिंघल मुख्य यजमान के रूप में तथा समाज के तमाम सम्मानित सत्कर्मी पुण्यात्मा यजमान के रूप में आहुतियां दे रहे हैं। नरेश गोयल कोको फोम, घनश्याम गुप्ता जावेरी , त्रिलोकी नाथ गोयल , जगमोहन गर्ग ,सुनील कंसल ,संजय सीताराम , संजय सिंगला ,अनिल सिंघल , विनोद मंगला, नरेश ऐरन ,सुभाष गुप्ता का सक्रिय योगदान रहा । इस कार्यक्रम में हैदराबाद से भाग्यलक्ष्मी मंदिर की चेयरमैन शशि कला दीदी जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रही । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय विद्वत परिषद ने घनश्याम गुप्ता जावेरी के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दिल्ली के आठवें अजूबे खाटू श्याम दिल्ली धाम की स्थापना में उनके निरंतर प्रयास की प्रशंसा करते हुए हुए राजऋषि की उपाधि देने की घोषणा की।

Popular posts
भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ
Image
अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी
Image
फोर्टिस नोएडा के डॉक्‍टरों ने सात वर्षीय उज्‍बे की बच्‍चे के मस्तिष्‍क से 4 से.मी. लंबे आकार का ट्यूमर निकाला
अग्रवाल मित्र मंडल ने एकादशी के दिन मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों को पानी पिलाया
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से सतेंद्र शर्मा और मुन्ना ओझा ने मुलाकात की
Image