शिक्षाविद शालिनी सिंह को नोवरा सम्मान किया

नोएडा (अमन इंडिया)। नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा शिक्षाविद शालिनी सिंह को नोवरा सम्मान प्रदान किया गया  संस्था के अध्यक्ष  रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया की नॉएडा के सेक्टर 14 निवासी श्रीमती शालिनी सिंह इंदिरापुरम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की अध्यक्षा हैं ,इनकी संस्था कई स्कूल चलाती है , दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय की भी अध्यक्षा रही श्रीमती शालिनी सिंह कॉलेज के दिनों से ही युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ती रही हैं , इसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में आने के बाद इन्होने विद्या की लौ जलानी शुरू की , आज इनके विद्यालयों में अटल टिंकर प्रयोगशाला भी चलाई जा रही है , अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला की स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ऐसा कौशल प्रदान करना और उन्हें उस प्रौद्योगिकी तक पहुँच प्रदान करना है जो उन्हें समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनाएगी। इनके विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को विशेष राहत दी जाती है और बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान पर ज़्यादा ज़ोर दिया जाता है जिसका खाका स्वयं शालिनी सिंह खींचती हैं।  


इस दौरान आरा , बिहार की पूर्व सांसद श्रीमती मीना सिंह भी उपस्थित रही जिन्होंने श्रीमती शालिनी सिंह को शाल पहनाया , उपाध्यक्ष 


अजय चौहान ने नोवरा ट्रॉफी देकर समाज के उत्थान हेतु उनके कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। श्रीमती शालिनी सिंह ने कहा की वह ऐसे ही समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वाहन करती रहेंगी और जल्द ही आम जनता हेतु शिक्षा के नए आयाम खोजने का प्रयास करेंगी जिससे देश तरक्की के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ता रहे।