गलगोटियाज विश्वविद्यालय के द्वारा छटे दीक्षांत समारोह का भव्य रूप से आयोजन

गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।  गलगोटियाज विश्वविद्यालय के द्वारा छटे दीक्षांत समारोह का भव्य रूप से आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  ब्रजेश पाठक माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं सम्मानित अतिथि के रूप में


गिरीश चंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष उच्च शिक्षा परिषद उत्तर-प्रदेश, डॉ० महेश शर्मा माननीय सांसद लोकसभा, श्री तेजपाल सिंह नागर माननीय सदस्य विधान सभा उत्तर प्रदेश, श्री धीरेन्द्र सिंह माननीय सदस्य विधान सभा उत्तर प्रदेश, एच० ई० श्री एहमद सुले उच्चायुक्त नाइजीरिया और एच० ई० श्री मुस्तफा जवारा उच्चायुक्त गाम्बिया शामिल हुए। स्नातक समारोह के दौरान सर्वप्रथम माननीय अतिथियों के स्वागत एवं कार्यक्रम की रूप रेखा पर संबोधन करते हुए माननीय कुलपति द्वारा कार्यक्रम को आरंभ किया गया। माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर प्रीति बजाज ने अपने संबोधन में सभी उत्रीण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम अपने छात्रों को शैक्षिक विकास के साथ साथ सामाजिक एवं व्यावहारिक विकास भी प्रदान करते हैं। साथ ही साथ भारत सरकार से जुड़े हुए अनेकों कार्यक्रमों जैसे बालिका सुरक्षा कवच, जेंडर इश्यू, स्वच्छ भारत अभियान, इंटरनेशनल यूथ फ़ेस्टिवल, योगा डे, फ़िट इंडिया मोमेंट, खेलो इंडिया, एड्स अवेयरनेस प्रोग्राम आदि कार्यक्रमों से छात्रों को अवगत कराते हैं तथा गलगोटियाज विश्वविद्यालय के अनेकों छात्र कल्ब इनमें हिस्सा लेकर अवेयरनैश कार्यक्रम चलाते हैं। मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक ने दीक्षांत समाहरोह को संबोधित करते हुए गलगोटिया विश्वविद्यालय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान है। और छात्रों से कहा कि जीवन में आगे बढने के लिये दृढ़ आत्म विश्वास की महत्ती आवश्यकता है। आज से आपको जीवन के नये रास्ते पर आगे बढना है। प्रो० गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढी को अपनी संस्कृति और शिक्षा का अवलंबन करते हुए दुनिया में अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए जिसकी शुरुआत आपको आज से ही करनी है। और कहा कि आज के ये सभी छात्र भावी भारत है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार साँसद डा० महेश शर्मा ने कहा कि इस संसार में गुरू का स्थान सबसे ऊँचा है। आपको गुरू जनों विशेष सम्मान करना चाहिए। विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुनील गलगोटिया ने दीक्षांत समाहरोह की शुरुआत की और विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम आपके उज्ज्वल भविष्य की की कामना करते हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने विद्यार्थियों से कहा कि विश्व पटल पर आपको देश का नाम रोशन करना है और ये आपके कठिन परिश्रम से ही सम्भव है। दीक्षांत समारोह वर्ष २०२१ में डिप्लोमा के १० प्रोग्राम के लिए ३०० छात्र, इंटिग्रेटेड के २ प्रोग्राम के लिए ४६ छात्र, पी०एच०डी० के ७ प्रोग्राम क के लिए १२ छात्र, स्नातकोत्तर के ३७ प्रोग्राम के लिए ७५२ छात्र, स्नातक के ६१ प्रोग्राम के २८८५ छात्र सहित कुल ११७ प्रोग्राम में ३९९५ छात्र छात्राओं को उपाधि से सम्मानित किया गया। जिनमें ८८ छात्र स्वर्ण, ६४ छात्र रजत, ४० छात्र कांस्य पदक से सम्मानित किए गए। चांसलर ट्रॉफ़ी २०२१ के लिए बी-टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के दर्शन बेद और एम-टेक की बबीता पांडेय को चुना गया। बैस्ट स्नातकोत्तर की ट्रॉफी फार्मेसी के नंदन गुप्ता और कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के हेमंत कसाना को दी गई। अंत में विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ० नितिन गौड़ ने दीक्षांत समारोह का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० अवधेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक अमिताभ भट्टाचार्य और समस्त अध्यापक गणों ने सम्मिलित होकर सभी छात्रों को बँधाई दी।