गौतमबुद्ध नगर (अमन इंडिया) । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन) पंचायत, मेरठ प्रान्त की गौतमबुद्ध नगर जिला इकाई में प्रचार व प्रसार मंत्री / ज़िला मीडिया प्रभारी -अंकित अरोरा को नियुक्त किया गया । उन्होंने कहा कि
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन है जो उपभोक्ताओं के संरक्षण व सरकार द्वारा उन्हें प्राप्त अधिकारों पर जागरूकता लाने के लिए कार्य करता है।
इस संगठन का मूल उध्देश्य ग्राहक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उसे उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता, सही नाप, विक्रय उपरांत सेवा एवं अच्छा व्यवहार दिलवाना है। इस संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 लागू करवाना रही है।