बूस्टर डोज से कम होगी संक्रमण की गंभीरता : डॉक्टर डीके गुप्ता


 

नोएडा (अमन इंडिया)। केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से 18 से 59 की आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों परकोरोनारोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ऐसे लोग जो बूस्टर डोज के पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं उन्हें चाहिए कि सरकारी केंद्रों पर जाकर बूस्टर डोज लगवाए, क्योंकि बूस्टर डोज लोगों को गंभीर कोरोना वायरस बीमारी से मजबूत सुरक्षा बनाए रखने में मदद करती है। फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर डीके गुप्ता का कहना है कि कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता दिखाई दे रहा है। कोरोना से लड़ने के लिए पिछले दो साल में लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अब बूस्टर डोज की बारी आ गई है। वैक्सीन की दोनों डोज के बाद बूस्टर डोज लेने से शरीर में कोरोना वायरस होने के खतरे की संभावना और कम हो जाएगी। धीरे-धीरे दोनों डोज का असर कम होने लगता है। बूस्टर डोज इम्युनिटी को और मजबूत करता है। बूस्टर डोज हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा, जिससे हम कोविड संक्रमण से बचे रहेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता व्यक्त की है। ऐसे में बूस्टर डोज लेने से हम इसके खतरे से बचे रहेंगे। हालांकि टीकाकरण के बाद भी लोग संक्रमित होते हैं लेकिन बूस्टर डोज लेने के बाद हमारी इम्युनिटी और बेहतर होगी ताकि हम आसानी से वायरस को मात दे सकें। चूंकि देश कोविड की तीन लहरों से निपट चुका हैं और देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है इस वजह से हमें अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए बिना किसी लापरवाही के बूस्टर डोज लेनी चाहिए। यह बूस्टर डोज का ही असर था कि दूसरी लहर के बाद मरने वालों की संख्या में एकदम से कमी आई है। बूस्टर डोज एक ऐसी खुराक है जिससे हमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसलिए अगर आप बूस्टर डोज लेने जा रहे हैं तो सावधानी बरते। मसलन अगर बीमार हैं तो वैक्सीन लगवाने से पहले डॉक्टर को बताए। अन्यथा बुखार उतरने के बाद वैक्सीन लगवाए क्योंकि, बीमारी में वैक्सीन आपके शरीर को और कमजोर कर देगी और बुखार भी चढ़ सकता है। आपकी स्किन में साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। बूस्टर डोज लेने से पहले अपनी डाइट का ज्यादा ध्यान रखें। डोज लेने से कुछ दिन पहले और बाद में हेल्दी फूड्स जैसे दाल, फल, दूध, हरी सब्जियों का सेवन करें। पानी, जूस ज्यादा पिएं। उसके बाद आप वैक्सीन लगवा सकते हैं।