38 वीं उ०प्र० वाहिनी एनसीसी हापुड द्वारा १० दिवसीय शिविर का आज से शुभारम्भ



नोएडा (अमन इंडिया)।


38 वीं उ०प्र० वाहिनी एनसीसी, हापुड द्वारा गलगोटिया कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नौएडा में १० दिवसीय वार्षिक प्रश्क्षण शिविर का शुभारम्भ आज दिनांक २८ जुलाई २०२२ से ०६ अगस्त तक किया जा रहा है। इस शिविर में कैम्प कमांडेट कर्नल अजय कोहली तथा डिप्टी कैम्प कमांडेट कर्नल जे०एस० पवार रहेंगे। इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में लगभग ५०० कैडेट प्रतिभाग करेंगे। शिविर के दौरान कैडेटस को फायरिंग, आर्म क्लीनिंग, मैप रीडिंग, आबस्टीकल ट्रैनिंग, ग्रुप डिस्क़शन, फायर सर्विस, आर्म्स फोर्सेस के बारे में जानकारी दी जायेगी। 

शिविर के प्रथम दिन एनसीसी कैडेटस के दस्तावेजों को चैक करने के उपरान्त कैम्प का ओपनिंग एड्रेस कार्यक्रम किया गया। ओपनिंग एड्रेस 

में समस्त एनसीसी कैडेट को शिविर में होने वाली समस्त प्रशिक्षण से सम्बंधित कार्यवाहियों की जानकारी से अवगत कराया गया। इस अवसर शिविर में ०५ ए०एन०ओ० तथा ०२ जी०सी०आई० व वाहिनी के रिसलदार मेजर दुर्योधन सिंह, समस्त पी०आई० स्टाफ व अन्य कॉलिजों के ए०एन०ओ० उपस्तिथ रहे।