हिल्स पब्लिक स्कूल में यातायात नियम के प्रति क्लास 2 और क्लास 3 के 300 से ज्यादा बच्चो को जागरूक किया



लगभग 2 वर्षो बाद जब स्कूल खुलने शुरू हुए है ऐसे में माता पिता द्वारा बच्चो को स्कूल छोड़ने और वापस ले जाने में हेलमेट सामान्यतः न लगाने की आदत है, ऐसे में एक भूल जानलेवा हो सकती है।

बच्चे भी जो खुद जो टू व्हीलर चला के आते है वो भी ये सोचकर कई बार हेलमेट नही लगाते है की स्कूल पास में ही है।


नोएडा (अमन इंडिया)। अब जब कि सरकार द्वारा भी 2 पहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट लगाना जरूरी हो गया ऐसे में एक चूक जीवन बदल देती है। इन हादसों को रोकने हेतु  नोयडा ट्रैफिक पुलिस के तत्वावधान में *7X वेलफेयर टीम* और *ट्रैफिक वालंटियर्स* के संगठित प्रयास से आज सेक्टर 50 में नीलगिरि हिल्स पब्लिक स्कूल में यातायात नियम के प्रति क्लास 2 और क्लास 3 के 300 से ज्यादा बच्चो को जागरूक किया


गया। जिसमे उन्हें यातायात के नियम के प्रति सजग रहने के लिए बताया गया।

बच्चो और वहां उपस्थित टीचर्स ने शपथ भी लिया कि वो हमेशा नियम का पालन करेंगे, और दूसरों को भी आगे प्रेरित करते रहेगे। एनसीआरबी की 2020 की रिपोर्ट ये दर्शाती है कि लगभग 1.31 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा बैठे है , अगर हर घंटे की बात करे तो लगभग भारतवर्ष में 14 से 15 लोगो की मृत्यु हो जाती है ।


ऐसे में देखा गया हैं कि अगर दुर्घटना होने पर समय से लोगो को अस्पताल पहुचा दिया जाए तो दुर्घटनाओं में 50% की कमी लाई जा सकती है। लोगो को आईएसआई हेलमेट न पहनना , वाहन तेज चलाना, उल्टा चलना, ड्रिंक करके वाहन चलाना, ट्रैफिक के नियम की अनदेखी करना ही विभिन्न कारण है सड़क दुर्घटनाओं के।

स्कूल की प्रिंसिपल इस अभियान से बहुत ज्याद खुश थी और बताया ये ट्रैफिक विभाग और 7x वेलफेयर टीम का अनोखा प्रयास है।7X वेलफेयर टीम लगातार ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ये अभियान चला रही है। आज के अभियान में नोयडा ट्रैफिक पुलिस के *ट्रैफिक अंकल* के नाम से महशूर ( ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर) *राकेश यादव* और यातायात टीम का सहयोग मिला।