नोएडा (अमन इंडिया)। सेक्टर - 100 'दा विलाज'आरडब्लूए एवं ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा संयुक्त रुप से सेक्टर 100 के सेंट्रल पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया
गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी (आई.ए.एस) उपस्थित रही तथा साथ में उद्यान विभाग के उपनिदेशक आनंद मोहन भी शामिल हुए कार्यक्रम में सबसे पहले आरडब्ल्यूए अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह द्वारा विशेष कार्याधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी जी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया उसके पश्चात अधिकारियों, सेक्टर के लोगों व ब्रह्मकुमारी संस्था के लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया गया साथ ही ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा योग हेतु उपकरण सभी मौजूद लोगों को प्रदान किए गए ब्रह्मकुमारी संस्था के बी के राजकुमार द्वारा सभी को योग के बारे में विस्तार से बताया गया तथा ब्रह्मकुमारी संस्था की बीके ज्योति जी द्वारा सभी को योग कराया गया कार्यक्रम में विशेष कार्याधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी जी द्वारा उद्यान विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने एवं निरंतर जांच करने की बात सेक्टर वासियों के समक्ष की व सफल आयोजन के लिए सेक्टर वासियों की प्रशंसा की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर के सुमेर रावत महासचिव आरडब्लूए, भाजपा के वरिष्ठ नेता करतार चौहान, विजेंद्र चौधरी, ईश्वर सिंह प्रधान, सुदेश चौहान, अजब सिंह कसाना, अशोक चौहान, राजेश जैन, बी. एल कौशल, सतबीर सिंह, महेंद्र नगर, जसवीर सिंह, आशीष कसाना, ओमवीर करहाना, मनीष चौधरी, विकास कुमार, अरुण अवाना, पवन अवाना, सुशील शर्मा, सागर भाटी, विजेंद्र बढ़ाना, विकास अवाना, उद्यान निरीक्षक कुंवर पाल सिंह, नंदलाल, थान सिंह, सरवन चौहान सुभाष कुमार, पिंटू चौधरी, सुधीर त्यागी, अमित शर्मा सचिन नागर आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह द्वारा सभी आए हुए अधिकारियों का, ब्रह्मकुमारी संस्था के सदस्यों व सेक्टर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।