राम नरेश पाल व रउफ अहमद सिद्दीकी ने सभी अधिकारी कवियों समाज सेवियो का स्वागत किया

 

सर्व जन हित समाज सेवा समिति व जनता की खोज मीडिया ग्रुप के स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन व विचार गोष्ठी का आयोजन


नोएडा (अमन इंडिया)।  एन ई ए सभागार सेक्टर 6 में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  लोकपाल सिंह पूर्व न्यायाधीश उत्तरा खंड हाई कोर्ट अध्यक्षता  वेदप्रकाश पाल पूर्व कार्यकारी अधिकारी  राजा राम पाल पूर्व सांसद भगतसिंह बघेल अतर सिंह पाल अशोक राठौर आर पी बघेल राजेश पाल सुतोष पाल राजपाल बघेल अनोखे लाल पाल मिखकन बघेल ने अहलिया बाई के वयक्तित्व पर प्रकाश डाला राम नरेश पाक जी के कहा संस्था इस तरह के कार्यक्रम हर साल करती रहेगी संस्था की तरफ से बिन मां बाप की लड़कियों का सिलाई मशीन दी गयी वही शहर के समाज सेवियो और पत्रकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के शुरू में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सर्वश्री साहित्य चंचल सुनहरी लाल वर्मा ओम पाल खलिश समोद चरेरा ताबिश खैराबादी अभिमन्यु पांडे धीर सुप्रया सिरिवास्तव ज्योति उपाध्याय बबिता राणा उपेंद्र सुमित प्रताप व शायर देहलवी ने अपनी ग़ज़ल कविता से लोगो को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ।कार्यक्रम के आयोजक राम नरेश पाल व रउफ अहमद सिद्दीकी ने सभी अधिकारी कवियों समाज सेवियो का


आभार प्रकट किया



 


Popular posts
भारत विकास परिषद "स्वर्णिम", नोएडा का अधिष्ठापन समारोह भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12 नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ
Image
अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी
Image
फोर्टिस नोएडा के डॉक्‍टरों ने सात वर्षीय उज्‍बे की बच्‍चे के मस्तिष्‍क से 4 से.मी. लंबे आकार का ट्यूमर निकाला
अग्रवाल मित्र मंडल ने एकादशी के दिन मीठे शरबत की छबील लगाकर हजारों को पानी पिलाया
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से सतेंद्र शर्मा और मुन्ना ओझा ने मुलाकात की
Image