नोएडा (अमन इंडिया)। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम परिवार ने आज जनसेवा में एक नया आयाम स्थापित किया है। क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि क्लब ने आज नोएडा के सेक्टर 26 स्थित आई केयर आई हॉस्पिटल को एक अत्याधुनिक मोबाइल वैन समर्पित कियी । यह मोबाइल वैन जरूरतमंद लोगों को मुफ्त सेवा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के राज्यपाल अशोक अग्रवाल एवं आई केयर आई हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ सुशील चौधरी , डॉ सौरभ चौधरी एवं आई केयर आई हॉस्पिटल की टीम सहित अन्य अधिकारी एवं रोटरी क्लब के सभी महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित थे। अशोक अग्रवाल ने रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम परिवार के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह क्लब नई ऊंचाइयों को छुएगा।
सूरत जैन, राज किशोर शर्मा,राजेश शर्मा, सुशील चांडक, एस एस आचार्य, दीपक माहेश्वरी, राकेश माहेश्वरी , महेन्द्र, राजीव जोटवानी , अजय माथुर, सपना सिंह, अजय अग्रवाल, प्रिटी गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, रोसलिन शर्मा और अन्य सदस्य उपस्थित थे और उन्होंने अपना भरपूर योगदान दिया।
आई केयर हॉस्पिटल के पी आर हेड फराज़ मिर्ज़ा और
स्वाति नगर ने बताया कि यह विशेष परियोजना जिसकी लागत कुल 40 लाख है और यह क्लब के सदस्यों, CSR निधि पवन सूरी रोटरी डिस्ट्रिक्ट ग्रांट एवं आई केयर आई हॉस्पिटल के सहयोग से पूरी हुई।