नोएडा / दिल्ली (अमन इंडिया)। 6 तारीख से हज यात्रा पर भारत से पहली उड़ान शुरू होगी जिसको लेकर भारत सरकार और प्रदेश की सभी सरकारें हज पर जा रहे नागरिकों को सुविधाओं के लिए अपने-अपने कोऑर्डिनेटर बना रही है जो एयरपोर्ट पर नागरिकों की सुविधाओं में कमी ना हो इसकी निगरानी करेंगे हज यात्रा 2022 में जाने वाले हज यात्रियों की उड़ाने 6 जून से प्रारंभ हो रही है
।
17 जून तक जारी रहेगी उत्तर प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के मार्गदर्शननार्थ एवं उन्हें सुविधा पहुंचाने आदि से संबंधित कार्य हेतु 4 वर्षों से भी लाइजन ऑफिस पर कर्मचारी तैनात किए जाते हैं इसी क्रम में इस कार्यालय के कर्मचारी मोहम्मद शादाब खान को लाइसेंस ऑफिस पर हज यात्रियों की सुविधा सुविधाएं हेतु तैनात किया गया साथ ही साथ प्रदेश हज समिति का गठन हेतु उपरांत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से नामित उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य सरफराज अली को कोऑर्डिनेटर के रूप में दिल्ली हज समिति व कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के प्रदान किए जाने को कोऑर्डिनेटर नामित किया गया