कांग्रेसियों ने प्रमोद तिवारी की शानदार जीत पर पगड़ी एव पटका ओर फूल माला पहनाकर बधाई दी



नोएडा/दिल्ली (अमन इंडिया)।  काँग्रेस नेता उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी  को राजस्थान से राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की,सतेन्द्र शर्मा ने बताया है कि  प्रमोद तिवारी की शानदार जीत पर पगड़ी एव पटका ओर फूल माला पहनाकर एव गुलदस्ता देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी प्रमोद तिवारी जी अपने राजनीतिक जीवन मे कोई चुनाव नही हारे है लगातार चुनाव जीतते आ रहे है  प्रमोद तिवारी ऐसे नेताओं में है जिनका नाम गिनीज़ बुक में दर्ज है ये बहुत सम्मान की बात है सभी वर्गों के लिए सँघर्ष करते है उत्तर प्रदेश सहित प्रतापगढ़ का मान सम्मान बढ़ाया है  प्रमोद तिवारी जी के सांसद बनने से काँग्रेस कार्यकर्ता बहुत उत्साहित है,नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद  प्रमोद तिवारी ने काँग्रेस कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुये कहा है कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा सरकार का घमण्ड टूट गया है भाजपा ने धन बल के सारे चुनाव लड़ा फिर भी मुँह की खानी पड़ी भाजपा सिर्फ जनता को सपने दिखाने में लगी है आने वाले चुनाव में जनता इनको जवाब देंगी,बधाई देने वालो में प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा,प्रदेश सदस्य लियाकत चौधरी,काँग्रेस नेता यतेंद्र शर्मा,चाचा सतपाल लाला सहित कार्यकर्ता रहे।