पॉलिसीबाजार ने नई टैगलाईन 'हर फैमिली होगी इंश्योर्ड' का किया शुभारंभ



नोएडा (अमन इंडिया)।  भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बीमा बाजारों में से एक, पॉलिसीबाजार ने भारत के स्वस्थ और सुरक्षित ब्रांड की छवि को बरकरार रखने के लिए अपनी नई टैगलाइन - 'हर फैमिली होगी इंश्योर्ड' का शुभारंभ किया। इस टैगलाइन के जरिए कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारत के मध्यम वर्गीय लोगों को थ्री डी यानि की डेथ, डिजीज और डिसेबिलिटी से निपटने में मदद करना है।

यह अभियान आईआरडीएआई अध्यक्ष श्री देबाशीष पांडा के दृष्टिकोण 2047 तक प्रत्येक परिवार को बीमा प्रदान करने से प्रेरित है और जीवन के सभी चरणों में बीमा की आवश्यकता के बारे में बताता है।

2008 में अपनी स्थापना के बाद से, पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस को पुश प्रोडक्ट से पुल प्रोडक्ट बनाने के लिए अथक प्रयास किए है और इसी कड़ी में इंश्योरेंस को और ज्यादा आसान बनाने के उद्देश्य से पॉलिसीबाजार की नई टैगलाइन ऑनलाइन और ऑफलाइन हर जगह इसकी सभी सुविधाओं के बारे में बताता है।

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के सह-संस्थापक और ग्रुप सीईओ यशिश दहिया ने कहा, “ नई टैगलाइन का मुख्य उद्देशय टियर-2 और 3 शहरों के लोगों को इंश्योरेंस के प्रति जागरूक करना और भारत में इंश्योरेंस को लोकतांत्रिक बनाना है। ब्रांड की नई प्रकृति का मुख्य उद्देश्य पॉलिसीबाजार के ग्राहकों को अलग-अलग इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को समझने और सबसे सही विकल्प चुनने में उनकी मदद करने पर जोर देना है”।

भारत में इंश्योरेंस का और विस्तार करने के लिए पॉलिसीबाजार ने अपने मौजूदा गुड़गांव और मुंबई ऑफिस के अलावा 500 से ज्यादा समर्पित फील्ड एजेंट, 35 नए रिटेल आउटलेट और 6 प्रमुख केंद्रों के साथ लोगों के बीच अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। अलग-अलग क्षेत्रों के ग्राहकों, खास तौर पर टियर-2 और 3 शहरों के लोगों से जुड़ने के लिए 11 रीजनल भाषाओं में लोगों को उनके पूरे पॉलिसी लाइफसाइकिल में उनका मार्गदर्शन करता है।

कोरोना महामारी के बाद लोगों में इंश्योरेंस के प्रति जागरूकता बढ़ी है बावजूद इसके, इंश्योरेंस कराने को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन जैसे देशों की तुलना में भारत अभी भी पीछे है। वर्तमान समय में 60 मिलियन परिवारों में से केवल 20 प्रतिशत यानी प्रति वर्ष 6000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा आय वाले लोगों के पास पर्याप्त बीमा कवरेज है।

नए कैंपेन के बारे में बताते हुए, पॉलिसाबाजार डॉट कॉम के सीईओ, सरबवीर सिहं ने कहा, हमारा उद्देश्य भारत में इंश्योरेंस के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक करने और देश में हर परिवार के लिए एक मजबूत वित्तीय सुरक्षा जाल तैयार करना है। 'हर फैमिली होगी इंश्योर्ड' की हमारी नई टैगलाइन ब्रांड के मूल मूल्यों और अधिक जोर देती है। छोटे शहरों और कस्बों में ग्राहक अब पर्याप्त बीमा कवरेज की ओर बढ़ रहे हैं। बिजनेस मिक्स में भी एक स्थिर बदलाव देखने को मिल रहा है, इंश्योरेंस बिजनेस का 59 प्रतिशत नॉन-टियर 1 शहरों से आ रहा हैं, जो फाइनेंशियल इयर 17 में 28 प्रतिशत बढ़ा है।