सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन (एस-आईएलएफ) ने कुष्ठरोग की पृष्ठभूमि वाले युवाओं को ‘यूथ समागम’ का उद्घाटन किया

 

सासाकावा - इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन (एस-आईएलएफ) ने कुष्ठरोग की पृष्ठभूमि वाले युवाओं का एक एलुमनी नेटवर्क बनाने के लिए ‘यूथ समागम’ का उद्घाटन किया



नई दिल्ली(अमन इंडिया)। कुष्ठरोग से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण के लिए समर्पित संगठन, सासाकावा-इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन (एस-आईएलएफ) ने कुष्ठरोग की पृष्ठभूमि वाले युवाओं का एक एलुमनी नेटवर्क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे ही एक नेटवर्क का गठन दिल्ली में किया गया है। साल 2012 से, एस-आईएलएफ राज्य में कुष्ठरोग कॉलोनियों के 100 से ज्यादा युवाओं को उच्च व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग कर चुका है। उनमें से अनेक एस-आईएलएफ स्कॉलर अब प्रतिष्ठित संगठनों में काम कर रहे हैं और अच्छी तरह से स्थापित हैं। उनके उदाहरण एवं कुष्ठरोग की पृष्ठभूमि वाले अन्य युवाओं पर प्रभाव छोड़ने की क्षमता को देखते हुए, एस-आईएलएफ ने एक नया मंच शुरू किया है, जिस पर आकर ये स्कॉलर्स यूथ लीडरशिप काउंसिल का गठन करेंगे। इन स्कॉलर्स द्वारा आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में लगभग 50 स्कॉलर्स ने हिस्सा लेकर अपना नेतृत्व का कौशल निखारा और फिर एक सांस्कृतिक समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। यह कार्यक्रम कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित हुआ और इसमें स्कॉलर्स को उद्योग के साथ संवाद करने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों में श्री अनुज सिंघल, ईसी सदस्य, वाईआई दिल्ली एवं सीआईआई सदस्य ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। एस-आईएलएफ के सीईओ, डॉ. विवेक लाल भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट, लोधी रोड, नई दिल्ली में किया गया।


यूथ लीडरशिप काउंसिल एक विविधतापूर्ण एवं युवा नेतृत्व का समूह है, जो नेतृत्व कायम रखते हुए परिवर्तन को बढ़ावा देता है और स्थानीय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कुष्ठरोग के बारे में जागरुकता बढ़ाता है। इसका उद्देश्य कुष्ठरोग से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के बीच नेटवर्किंग द्वारा कुष्ठरोग के कलंक को दूर करना एवं समानतापूर्ण आर्थिक व सांस्कृतिक अवसर सुनिश्चित करना है। एस-आईएलएफ देश में अन्य राज्यों में भी एलुमनी नेटवर्क की स्थापना करने में सहयोग देता रहेगा।