पाँच साल के लिये सांसद विधायक बनने पर पेंशन मिल सकती है फिर चार वर्ष के अग्निवीरों को देश की रक्षा के दौरान प्राण न्यौछावर करने पर भी पेंशन क्यों नही:अशोक कमांडो



*अग्निवीरों को सीमाओं के रक्षा के लिए भेजा जाता है तो यह निश्चित रूप से देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होगा:कमांडो अशोक


*पाँच साल के लिये सांसद विधायक बनने पर पेंशन मिल सकती है फिर चार वर्ष के अग्निवीरों को देश की रक्षा के दौरान प्राण न्यौछावर करने पर भी पेंशन क्यों नही:अशोक कमांडो



 नोएडा(अमन इंडिया) आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने सेक्टर 29 नोएडा स्थित मीडिया क्लब में पत्रकारों को संबोधित किया। पार्टी के भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमांडो अशोक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी अग्निपथ योजना से देश की सीमाओं के साथ खिलवाड़ होगा क्योंकि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद ही सैनिकों को भेजने की परंपरा रही है और अब यदि मात्र 6 माह की ट्रेनिंग के बाद अग्निवीरों को सीमाओं के रक्षा के लिए भेजा जाता है तो यह निश्चित रूप से देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होगा । और दूसरी तरफ अग्निवीरों को देश की रक्षा के दौरान प्राण न्यौछावर करने पर शहीद का दर्जा भी नही देने वाली है जो कि अग्निवीरों के परिवार के साथ एक भद्दा मजाक के शिवाय और कुछ नही होगा।अतः आम आदमी पार्टी इस योजना पर केंद्र सरकार से पुनर्विचार का आग्रह करती है


    गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने प्रेसवार्ता के माध्यम से कहा कि क्या कारण है कि केंद्र द्वारा लायी गयी कोई भी योजना देशवासियों को पसंद नही आती है पहले किसानों के लिए काला कानून बनाया और 750 से ज्यादा किसानों को शहीद करवाने के बाद कानून को वापस लेना पड़ा और अब अग्निपथ योजना में हमारे देश के युवाओं द्वारा आत्महत्या करने की खबरें आ रही है जो कि अत्यंत निंदनीय है केंद्र सरकार को इस योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने आज सैनिक प्रकोष्ठ में गौतमबुद्ध नगर के लिए सूबेदार नरेंद्र सिंह को ज़िला अध्यक्ष और कैप्टन राजवीर सिंह को ज़िला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। प्रेसवार्ता में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजीम फौजी भी मौजूद रहे।


युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने प्रेस को संबोधित करते हुई कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने 2014 में ही कहा था कि युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देंगे जो आज तक नही दिया गया।मोदी सरकार ने सदैव युवाओं को गुमराह ही किया है कभी पकौड़े तलने की बात कही तो कभी गोबर बेचकर पैसे कमाने की बात करती रही और कभी भी कोई ठोस योजना नही लायी अब देश का युवा आने वाले चुनावों के माध्यम से इस को बदल देगा।


पार्टी के जिला प्रभारी ओमवीर पहलवान ने कहा अग्निपथ योजना जैसी अपमान जनक कदम से देश के युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोक देना चाहिए भारत की सेना भारत का गर्व है भारतीय जनता पार्टी हमारी सेना के गर्भ को खत्म करने का काम बंद करें।इस मौके पर वरिष्ठ नेता कैलाश शर्मा,राकेश अवाना,प्रदीप सुनाईया, नितिन प्रजापति, गजेन्द्र चौधरी मौजूद रहे।