योग दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम हुए आयोजित

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।

गंगा जी में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर योगा का संदेश देते हुए  उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन उद्योग प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अमित गोयल सदस्य हिमांशु मित्तल l



राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एव अवनीश सक्सेना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्री वेद प्रकाश वर्मा प्रथम अपर जिला जज गौतबुद्वनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 21.06.2022 को प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक दीवानी न्यायालय, सूरजपुर जनपद गौतमबुद्वनगर में योग शिविर का आयोजन किया गया। माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा शिविर को सम्बोधित करते हुये कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को योग के द्वारा हराने व निरोगी एवं स्वस्थ्य जीवन यापन हेतु योग के महत्व को समझाते हुये सभी को नियमित योग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। योग शिविर में जनपद न्यायालय, गौतमबुद्वनगर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसके साथ ही योग शिविर का आयोजन प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर में निरुद्ध बंदियों के मध्य आयोजित किया गया। योग शिविर में विभिन्न प्रणायामो व योगासनो को करने का सही तरीका एवं सावधानियां व उनसे होन वाले लाभ के विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। योग शिविर में श्रीमती ऋचा उपाध्याय,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,  जयहिंद कुमार सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर  के साथ  अरुण प्रताप सिंह, कारागार अधीक्षक एवं कारागार के पदाधिकारीगण एवं अधिक संख्या में बंदीगण उपस्थित रहे। 




 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के लिए ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ थीम चुनी गई है । जिसका साब्दिक अर्थ मानवता के लिए योग होता है। विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रो० डॉ० प्रीति बजाज ने योग दिवस की शुरूआत करते हुए कहा कि भारत सरकार ने इस साल योग दिवस की इस थीम को दुनिया पर कोरोना के असर को देखते हुए रखा। कोरोना महामारी सिर्फ शरीर पर ही नहीं बल्कि मानसिक हेल्थ पर भी अपना बुरा असर डाला है। कोरोना के चलते लोगों को चिंता और अवसाद जैसी मनोवैज्ञानिक एवं मानसिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है। जो कि इस समय मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिए मानव के लिए योग का सहारा बहुत लाभदायक है। विद्यार्थियों के साथ योग के दौरान संवाद करते हुए उन्होंने योगनिद्रा के प्रयोग पर बल दिया और अपने अनुभवों को साझा किया।अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक आचार्य थान सिंह ने योग का प्रशिक्षण कराया तथा योग के महत्व को विस्तृत रूप से बताया। कुलसचिव डा० नितिन गौड़ ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के अग्रदूत और राष्ट्रीयता के संवाहक  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को वैश्विक रूप से पहचान दी है। उनके अथक प्रयास से ही भारत ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम देशों ने  योग को जीवन का महत्वपूर्ण अंग मान कर 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस मनाना स्वीकार किया था। प्रतिकुलपति प्रो0 अवधेश कुमार, प्रो0 पी0के0शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डा० ए० राम पांडे और पॉलिटैक्निक स्कूल के प्रधानाचार्य मोहित गहरवार, एनसीसी प्रशिक्षक दुष्यंत राणा सहित 300 लोगों ने ऑफलाईन और ऑनलाईन रूप से योगाभ्यास किया।  विश्वविद्यालय में योग सत्र के दौरान छात्र-छात्राएं और अध्यापक बडे उत्साहित दिखाई दिये।



 सेक्टर-100 एवं ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा संयुक्त रुप से सेक्टर 100 के बड़े पार्क में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया जिसमें ब्रह्मकुमारी संस्था के  मनीष बंसल द्वारा विस्तृत रूप से योगा दिवस के महत्व के बारे में बताया गया जोकि 21 जून 2015 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की पहल पर हुई तथा संस्था के  हरि बघेल द्वारा योगाभ्यास करवाया गया एवं संस्था की ही आंचल जी द्वारा योग विद्या के बारे में बताया गया कि किस तरह मनुष्य ध्यान केंद्रित कर मन को शांत कर सकता है जो कि आज के परिवेश में बहुत ही महत्वपूर्ण है योगाभ्यास के दौरान मुख्य रूप से  सतीश यादव, मनीष चौधरी, रविंदर, शिवकुमार, विजय अवाना, कुमारी लक्ष्मी, मायावती, महेंद्र नागर, राजेंद्र चौहान, ब्रह्मकुमारी संस्था के कृष्णा जी उनके द्वारा भी योग के महत्व को समझाया गया सेक्टर की तरफ से आरडब्ल्यूए अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह द्वारा ब्रह्मकुमारी संस्था के सभी सदस्यों एवं सेक्टर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया



उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज अष्टम योग दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम हुए आयोजित शहीद पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, जिला अधिकारी सुहास एल वाई, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग आयुष विभाग के तत्वाधान में नोएडा स्टेडियम, तहसील दादरी एवं जेवर प्रांगण तथा ब्लॉक बिसरख में योगाभ्यास के कार्यक्रम हुए संपन्न सभी स्थानों पर हजारों की संख्या में नागरिकों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में लिया भाग उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान अष्टम योग दिवस के अवसर आयुष विभाग के तत्वाधान में शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, संयुक्त पुलिस कमिश्नर लव कुमार, जिला अधिकारी सुहास एल वाई, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं अन्य प्रशासनिक, पुलिस तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जनपद के अन्य सम्मानित एवं संभ्रांत नागरिकों, स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम से पूर्व भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दर्शकों को दिखाया गया। उसके उपरांत सभी ने एक घंटा योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए अपने को स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिदिन नैतिक जीवन में योग करने का संकल्प भी लिया गया। इसके अलावा आयुष विभाग के तत्वाधान में नोएडा स्टेडियम, बिसरख ब्लॉक प्रांगण, तहसील दादरी प्रांगण एवं जेवर तहसील के प्रांगण में योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां पर हजारों की संख्या में नागरिकों के द्वारा योगा अभ्यास करते हुए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।