राष्ट्र निर्माण पार्टी ने पेश किया युवा चेहरा
राष्ट्र निर्माण पार्टी किया नामांकन पत्र दाखिल
दिल्ली (अमन इंडिया)।
राजेंद्र नगर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने आईटीआई पूसा रोड पर राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार गुलाटी ने नामांकन पत्र भरा। उमेश कुमार गुलाटी एक ऐसा नाम है जो अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं को भली भांति जानते है व उसका निवारण भी करते है उनका कहना है की वर्तमान व्यवस्था में मध्यम वर्ग अपने आपको निःसहाय पाता है जब की वह सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स जमा करता है, पूरी जीवन अपनी नौकरी बचाने में व घर चलाने बच्चों को पढ़ाने लिखाने में लगा देता है फिर भी सरकारी सिस्टम की सारी मार उसे ही खानी पड़ती है , उसके लिए अब सरकारी व्यवस्था में कोई सहनुभूति नहीं है। वह अकेला संघर्ष करता है उमेश कुमार गुलाटी इस सब को देखकर चिंतित है और वो चाहते है मध्यम वर्ग की पीड़ा को कम करने में सहयोगी बन सके तथा मध्यम वर्ग की समस्याओ के लिए संघर्ष कर सके । वे स्वभाव से समाजसेवी है गरीबों व निःसहायो की सहायता करते है।
पार्टी की मुख्य मुद्दे है, सड़कों की मरम्मत एवं उनका चौड़ीकरण करना है अवैध अति क्रमण को हटाना, रेहड़ी पटरी वालों को व्यवस्थित करना । सीनियर सिटिज़नस के लिए कम्युनिटी सेंटर एवं स्वास्थय सेवायें क्षेत्रों में उपलब्ध करायी जायेंगी । खुले मैनहोल्स को समतल करा कर बंद किया जायेगा । सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस बूथ/PCR कालोनियों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थापित कराये जायेंगे। नालों की साफ़ सफाई मानसून से पहले सुनिश्चित करायी जाएगी पीने के पानी की सफाई एवं नियमित सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी, खाने पीने की चीज़ों में मिलावटखोरी को समाप्त किया जाएगा तथा उन स्थानों की साफ़ सफाई का प्रबंध किया जाएगा । नवयुवकों के प्रशिक्षण कैंप लगाए जायेंगे, जहाँ उन्हे चरित्र निर्माण, योग, एवं स्वस्थ रहने का प्रशिक्षण दिया जाएगा उनके रोज़गार, कला कौशल की वयवस्था की जाएगी एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा । यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाएगा, साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी । महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी । गरीबों के लिए एक रुपए में खाने की व्यवस्था की की जाएगी । मेट्रो फीडर बस की व्यवस्था की जाएगी । वृद्धावस्था पेंशन एवं गरीबों के लिए राशन कार्ड बनाये जायेंगे। इन सब में हमारी सहायता करेंगे पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. आनंद कुमार जो काफी वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे है तथा राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है।